Sunday, June 29, 2025
- Advertisement -

प्रेमी ने महिला की गर्दन काटकर निर्मम हत्या की

  • 14 साल से चल रहे थे अवैध संबंध, मां को बचाने के लिये बेटे ने कातिल के सिर पर मारी रॉड
  • शोर मचाया व कातिल को कमरे में बंद करवा दिया

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अवैध संबंधों का अंत दर्दनाक होता है। ब्रह्मपुरी थानांतर्गत हरि नगर में पति से बेवफाई कर प्रेमी के साथ 14 सालों से अवैध संबंध बनाने वाली महिला की प्रेमी ने छुरे से गर्दन काट कर हत्या कर दी थी। हत्या का कारण इस अवैध संबंध में किसी तीसरे की एंट्री बताई जा रही है।

जिस वक्त प्रेमी हत्या कर रहा था, उस वक्त महिला के बेटे ने विरोध करते हुए हत्यारोपी के सिर पर लोहे की रॉड मार दी और शोर मचा दिया। शोर सुनकर लोग आए और मकान का बाहर से दरवाजा बंद करवा दिया। बाद में ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर आई और आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसको जेल भेज दिया गया।

ब्रह्मपुरी के हरिनगर में असलम अपनी पत्नी नरगिस और पांच बच्चों के साथ रहता है। असलम दिल्ली में काम करता है। इसलिए पत्नी और बच्चे शहर के हरिनगर में रहते हैं। पुलिस के मुताबिक, नरगिस के शादी से पहले से कोतवाली के बड़ीयान निवासी जावेद से अवैध संबंध है। जावेद अक्सर नरगिस के घर पर आता जाता था।

मंगलवार की रात को भी जावेद नरगिस के घर पर आ गया था। जिसमे नरगिस के 12 साल के बेटे अली और जावेद में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। जिसका विरोध नरगिस ने किया था। जिसके बाद आरोपी जावेद अपने घर से छोरी लेकर नरगिस के घर पहुंचा। घर में नरगिस के बच्चे से कहा कि बेटे आप ऊपर चले जाओ।

जिसके बाद नरगिस से मारपीट करते हुए छुरी से नरगिस की गर्दन काट दी। घर में मौजूद बेटा अली ने लोहे की रॉड उठाकर जावेद को मार दी। खून खराबा होते देख अली ने घर के बाहर निकलकर मकान का बाहर से कुंडा लगाकर जावेद को बंद कर दिया। अली के बाहर आकर शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर से जावेद को हिरासत में ले लिया है। जावेद ने बताया कि शादी से पहले से गरगिस के साथ उसके अवैध संबंध है। असलम के दिल्ली रहने के दौरान अक्सर जावेद नरगिस के घर पर ही बच्चों के साथ रहता था। इंस्पेक्टर सुभाष चंद अत्री ने बताया कि आरोपी जावेद को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। महिला के पति को भी दिल्ली में हत्या की जानकारी दे दी गई है।

03 27
महिला की फाइल फोटो

चेहरे पर खून ही खून

जिस वक्त पुलिस ने आरोपी जावेद को गिरफ्तार किया उस वक्त उसके चेहरे पर खून ही खून लगा हुआ था। आरोपी ने बताया कि जैसे ही उसने नरगिस की गर्दन पर छुरे से वार किया खून की तेज धार उसके चेहरे पर आ गई थी। इसी हालत में आरोपी सीओ ब्रह्मपुरी अमित राय के सामने पेश हुआ।

आरोपी ने बताया कि तीसरे प्रेमी सोनू की एंट्री से वो बहुत परेशान चल रहा था। इस कारण वो पूरी तरह से योजना बना कर आया था कि अगर घर में सोनू और नरगिस मिल गए तो दोनों का कत्ल कर देगा। घर आते ही उसने चारों बच्चों को दूसरी मंजिल पर भेज दिया और नरगिस के गर्दन पर छुरे से जैसे ही हमला किया तो बेटे ने बचाने की कोशिश करते हुए लोहे की रॉड सिर पर मार दी।

तीसरे की एंट्री

पुलिस ने बताया कि जावेद को कुछ महीनों से शक हो रहा था कि नरगिस का शोभापुर निवासी किसी सोनू से संबंध बन गए हैं और वो उसकी अनुपस्थिति में उससे मिलने घर आता है। इस बात को लेकर दोनों लोगों में झगड़ा चल रहा था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बॉलीवुड में पहचान बना रहीं साउथ एक्ट्रेस

सुभाष शिरढोनकरपिछले कुछ वक्त से साउथ सिनेमा की अनेक...

बाइस साल बाद बड़े पर्दे पर लौटीं राखी गुलजार

मशहूर एक्ट्रेस राखी गुलजार मां-बेटे के रिश्ते और कामकाजी...

Shefali Jariwala: एक अनजान युवक बाइक से आया और….वॉचमैन ने बताया उस रात का सच

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाएंगी गीता बसरा

अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करने के बाद...
spot_imgspot_img