जनवाणी ब्यूरो |
छुटमलपुर: शादियां तो आपने बहुत देखी होगी, लेकिन शादी कुछ अलग हटकर हो तो क्या बात। कुछ ऐसा ही अनोखा विवाह देखने को मिला फतेहपुर थाने में जहाँ थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने घर से भागने के बाद दोनों प्रेमी युगल की थाने में रीति रवाज से शादी कराई।
एसओ यहीं नहीं रूके उन्होंने इस शादी के लिए खुद को कैमरामैन बना दिया और करने लगे शादी की रिकॉर्डिंग। देखते ही देखते इस अनोखी शादी को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस शादी के लिए मानो पूरा थाना शादी के मंडप में तब्दील हो गया। सभी लोगों ने इस जोड़े को शादी के बाद आशीर्वाद दिया और उनके मंगलमय जीवन की कामना की।
थाना फतेहपुर के फतेहपुर भादो से सतपाल द्वारा अपनी पुत्री बुलबुल को दीपक पुत्र सुरेंद्र फतेहपुर पर आरोप लगाया था कि वह उसकी पुत्री बुलबुल को बरामद कर दोनों परिवार की रजाबन्दी से एक दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी करा दी। जिसके बाद परिजनों व पुलिसकर्मियों ने दोनों को आशीर्वाद दिया।