Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

शुभम सर्राफ की हिस्ट्रीशीट खुली

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: पुलिस ने चचेरे भाई को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर देने के मामले में चर्चित रहे शुभम सर्राफ की हिस्ट्रीशीट खोल दी है।

नगर के मौहल्ला बालकराम में विगत 11 अक्टूबर 2020 को खाना खाने के बाद सर्राफा कारोबारी पिता धनंजय के साथ घर के समीप सड़क पर घूम रहे हर्षित सर्राफ पर उसके तयेरे भाई शुभम सर्राफ पुत्र अरुण सर्राफ ने ताबड़तोड़ गोलियां चलायी थी।

गोली लगने के बाद धनंजय का युवा पुत्र तथा मंडावली क्षेत्र में इंडेन कंपनी की गैस एजेंसी का कारोबार देखने वाला हर्षित पहले फायर के बाद गर्दन के समीप गोली लगने पर जमीन पर गिर गया था। गिरने के बाद भी शुभम सर्राफ ने उस पर फायर किया था।

उक्त घटना मौहल्ले में एक व्यापारी के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी। इस घटना के बाद बामुश्किल कई आपरेशन व लंबे इलाज के बाद हर्षित सर्राफ की जान बची थी। घायल हर्षित के पिता धनंजय सर्राफ ने अपने पुत्र के हमलावर शुभम सर्राफ के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कई अन्य महत्वपूर्ण तथ्य पुलिस को दिए और उच्च स्तरीय शिकायत भी की।

जिसमें कहा कि इतने मुकदमें होने के बावजूद जनपद बिजनौर पुलिस शुभम सर्राफ की हिस्ट्रीशीट नहीं खोल रही है, जिस पर एसपी डा. धर्मवीर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने शुभम सर्राफ की हिस्ट्रीशीट खोल दी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करियर में न करें ये दस गलतियां

पढ़ाई खत्म करते ही नौकरी की टेंशन शुरू हो...

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्डों की पढ़ाई का पैटर्न

दोनों बोर्डों का उद्देश्य छात्रों को अपने तरीके से...

अंधविश्वास

एक पर्वतीय प्रदेश का स्थान का राजा एक बार...

न्यू इंडिया में पुरानी चप्पलें

न्यू इंडिया अब सिर चढ़कर बोल रहा है। हर...

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी

उत्तराखंड मानवीय हस्तक्षेप और विकास की अंधी दौड़ के...
spot_imgspot_img