- विद्युत एमडी ने जारी किए निर्देश
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से संबंधित उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 27 मार्च एवं 28 मार्च को सभी कैश काउन्टर खुले रहेगें। यह जानकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी (आईएएस ) मैनेजिंग डायरेक्टर, पश्चिमांचल डिस्काम ने दी।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को विद्युत बिल जमा करने में हो रही असुविधा एवं एक मुश्त समाधान योजना में पंजीकरण के मद्देनजर पश्चिमांचल विद्युत निगम लिमिटेड के अन्तर्गत सभी कैश कलेक्शन काउन्टर सामान्य दिवसों की भाॅति खोलने का निर्णय लिया गया है ।
इन जनपदों में खुले रहेंगे काउंटर अरविन्द मल्लप्पा बंगारी (आईएएस) मैनेजिंग डायरेक्टर, पश्चिमांचल डिस्काम द्वारा अवगत कराया गया कि उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जनपद मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड, बुलन्दशहर, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, सम्भल, रामपुर एवं अमरोहा के सभी बिजलीघरों के कैश काउन्टर शनिवार एवं रविवार को सामान्य दिवसों की भाॅति खुले रहेगें।