Saturday, February 22, 2025
- Advertisement -

मुठभेड़ के बाद अंतर राज्य बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • दो बदमाशों से पांच मोटरसाइकिल व अवैध असलाह हुआ बरामद

जनवाणी संवाददाता |

भोपा: चेकिंग के दौरान पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को किया गिरफ्तार बदमाशों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा व कारतूस हुआ बरामद पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों बदमाशों को भेजा जेल तीसरे बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस बदमाशों का अपराधिक इतिहास जुटाने में लगी पुलिस

सीओ भोपा गिरजा शंकर त्रिपाठी ने थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेशों पर पंचायत चुनाव के मद्देनजर गंग नहर पुल पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की तीन युवक बुलेट मोटरसाइकिल से अवैध असला लेकर महमूदपुर माजरा की ओर जा रहे हैं।

20

मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की गोली से पुलिस बाल-बाल बच गयी। पुलिस ने बदमाशों को ललकार ते हुए आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। परंतु बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए खेतों की ओर भागने लगे तभी पुलिस वालों ने बदमाशों को फायर करने का मौका नहीं दिया। बगैर अदम साहस का परिचय देते हुए बिना कोई फायर किए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश का एक साथी जंगलों के रास्ते फरार हो गया।

पुलिस ने फरार बदमाश की तलाश में घंटों जंगल मे कांबिंग की वही बदमाशों को थाने लाकर पूछताछ की गई तो बदमाशों ने अपना नाम सागर पुत्र बालकिशन निवासी गोमतीपुर थाना आदर्श मंडी जिला शामली निशु कुमार पुत्र सतीश निवासी देवपुरा थाना थानाभवन जनपद शामली अपने फरार साथी का नाम अमित पुत्र ऋषि पाल निवासी देवीपुरा थाना भवन बताया है।

पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचे, दो जिंदा व खोका कारतूस, एक बुलेट मोटरसाइकिल व चार मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक वीर नारायण, उप निरीक्षक गणेश कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल राहुल त्यागी, विजेंद्र शर्मा, कांस्टेबल श्याम यादव, राहुल कुमार, अमित यादव शामिल रहे। वही फरार अभियुक्त की तलाश कर जल्द ही जेल भेजा जायेगा। गिरफ्तार करने वाले टीम की सीओ भोपा ने पीठ थपथपाई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: धामपुर में दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत, दो गंभीर घायल

जनवाणी संवाददाता | धामपुर: थाना धामपुर क्षेत्र के नहटौर रोड...

Bijnor News: बीस साल बाद मिला लापता नाजिम, परिवार में खुशी की लहर

जनवाणी संवाददाता | धामपुर: बीस साल पहले लापता हुआ बगदाद...

Bijnor News: रोडवेज बस और बाइक की जोरदार भिड़ंत, हादसे में दो लोगों की मौत

जनवाणी संवाददाता | चांदपुर: नूरपुर मार्ग स्थित भगवंत कालेज के...
spot_imgspot_img