जनवाणी ब्यूरो |
मुजफ्फरनगर: नईमंडी थाना पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी की घटना में संल्पित दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
नईमंडी थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के सरवट फाटक के पास दो युवक चोरी का सामान बेचने की फिराक में हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौके से दो युवकों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम तसव्वर पुत्र सनव्वर निवासी गली पांच, हाजीपुरा सरवट तथा शानू पुत्र शरीफ निवासी गली नम्बर एक हाजीपुर बताया। आरोपियों ने बताया कि 22-23 की रात्रि में उनके द्वारा ग्राम नसीरपुर रोड सुभाषनगर से राशिद पुत्र बशीर के घर से ई रिक्शा संख्या यूपी12बीटी-2871 में से दो बैटरे व चार्जर चोरी किये थे, जिन्हें वह बेचने के लिए आये थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी हुए बैटरे व चार्जर भी बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।