जनवाणी संवादाता |
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में रिश्तेदारी से घर वापस आ रहे बाइक सवार तीन भाई बुधवार की सुबह करीब छह बजे पटहेरवा थाना क्षेत्र में फोरलेन पर एक ट्रक की चपेट में आ गए।
काजीपुर व महुअवा गांव के बीच बंद पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में तीनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी फाजिलनगर ले जाया गया, जहां चचेरे भाई को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल दो सगे भाइयों की स्थिति गंभीर देखते हुए जिला हास्पिटल रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव अहलादपुर निवासी नूर हसन पुत्र सलाउद्दीन व सुहेल व सरफरोज पुत्र अलाउद्दीन मंगलवार की शाम बाइक से विशुनपुरा थाना क्षेत्र के गांव घोरठ अपने रिश्तेदारी में किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रात में वहीं तीनों रुक गए तथा बुधवार की सुबह लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि जैसे ही वह अपने गांव के पास पहुंचे थे कि फोरलेन पर पहले से खड़ी ट्रक से पास ले रही बोलेरो से बचने के चक्कर में ट्रक में पीछे से टकरा गए। बाइक की गति तेज होने के कारण तीनों युवकों के सिर में गंभीर चोट लग गई।
मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने घायलों को सीएचसी फाजिलनगर भिजवाया तथा स्वजनों को सूचना दी। चिकित्सक ने जांच के बाद नूरहसन (23) को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल सगे भाइयों सुहेल (20) व सरफरोज (19) की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने में जुटी है। घायल दोनों युवक सगे भाई हैं, जबकि मृतक उनका चचेरा भाई था।