Sunday, October 6, 2024
- Advertisement -

लता के बांग्ला गीतों ने मचाई थी धूम

ज्ञान प्रकाश |

मेरठ: महान गायिका और सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने हिन्दी भाषा में गाए गीतों से जहां प्रसिद्धि हासिल की है वहीं दूसरी भाषा में गाए गीत भी काफी लोकप्रिय हुए है। लता मंगेशकर ने बांग्ला भाषा में जो गीत गाए वही गीत हिन्दी फिल्मों में भी प्रयोग किये गए। शब्द भले बदल गए थे लेकिन लता की सुरीली आवाज ने करोड़ो संगीत प्रेमियों के दिल में जगह बना ली थी।

देवआनंद और माला सिन्हा की फिल्म माया के दो सुपर हिट गीत तस्वीर तेरी दिल में जिस दिन से उतारी है, फिरुं तुझे संग लेकर, नये नये रंग लेकर सपनों की महफिल में उन्होंने मौहम्मद रफी के साथ युगल गीत गाया था। जबकि हकीकत यह है कि फिल्म के संगीतकार सलिल चौधरी ने काफी पहले लता मंगेशकर से इसी धुन को एकल गीत के रुप में बनाया था। उस गीत के बोल थे उगो आर किछु तो नाए।

इसी तरह इसी फिल्म के गीत जारे जारे उड़ जा रे पंछी का बांग्ला संस्करण जा रे जा रहे उड़ जा रे पाखी काफी पसंद किया गया। लता मंगेशकर ने सलिल चौधरी के संगीत में आनंद फिल्म के गीत ना जिया लागे न को बांग्ला में न मोनो लागे न गाया तो बंगाल में धूम मच गई थी। उत्तम कुमार और शर्मिला टैगोर की फिल्म आनंद आश्रम का गीत सारा प्यार तुम्हारा मैने बांध लिया है आंचल का बांग्ला संस्करण आमार स्वपनों तुमि, उगो चिरो दिनी साथी लोगों के दिलों में बसा हुआ है।

इसके अलावा ओ आमार प्राण सजनी, किछु तो चाही ने आमी, पा मा गा रे सा, केनो किछु कोथा बोले, ओये जुई नयन पाखी जैसे गीत काफी लोकप्रिय हुए। हर किसी ने राजेश खन्ना की फिल्म आराधना के सुपर हिट गीत सुने होंगे। जब बांग्ला में यह फिल्म बनी तो उसके सारे गीत लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने गाये थे।

बांग्ला फिल्म मौने राखो का गीत सात भाई चंपा जागो रे काफी हिट हुआ था। दरअसल संगीत कार सलिल चौधरी और एसडी बर्मन से लता मंगेशकर की अच्छी टयूनिंग थी इस कारण भी लता को बांग्ला भाषा में यादगार गीतों का मौका मिला।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

‘द फेरर’ दिया छोड़, गरीबों के टीन टप्पर दिए तोड़

अमीरों पर रहम, गरीबों पर कहर, सलावा रजवाहे...

Exit Polls में कांग्रेस हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में बना रही सरकार!

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव...

Haryana Assembly Election 2024: नूंह जिले में सबसे ज्यादा मतदान, जानिए- पूरा हाल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

गोविंदा अस्पताल से आए घर

तीन दिन पहले गोविंदा को गोली लग गई थी।...
spot_imgspot_img