जनवाणी ब्यूरो |
भावनपुर: पंचायत चुनाव में बांटने के लिए तस्करी कर मंगाई गयी शराब का जखीरा पुलिस ने पकड़ा है। इनोवा गाड़ी से यह शराब लायी गयी थी। इस मामले में पुलिस ने प्रधान पद पद के प्रत्याशी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एसओ भावनपुर नीरज मलिक ने बताया कि एक सूचना पर काली नदी ईदगाह के समीप संदिग्ध रूप से खड़ी दो कारों की तलाशी ली गई।
दोनों कारों से लगभग चार लाख कीमत की हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई है। नीरज मलिक ने बताया कि अवैध रूप से हरियाणा से तस्करी कर लाई गई शराब गांव हसनपुर निवासी प्रधान पद के प्रत्याशी कंवरपाल के लिए लाई गई थी।
वहीं पुलिस ने मौके से पकड़े गए आरोपी पिंटू पुत्र कालू थाना मुंडाली के गांव मुरलीपुर निवासी संजू पुत्र राजबहादुर नीरज पुत्र जगराम व नीरज पुत्र अतर सिंह गांव हसनपुर कदीम निवासी एवं प्रधान पद के प्रत्याशी कंवरपाल को जेल भेज दिया है। पिंटू पुत्र कालूराम निवासी मुरलीपुर के विरुद्ध अलग-अलग थानों में 22 मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज हैं। संजू पुत्र राजबहादुर एवं नीरज पर भानपुर थाने में चार मुकदमे दर्ज हैं। प्रधान प्रत्याशी पर पुलिस की ओर से दो मुकदमे दर्ज किए हैं।