- Advertisement -
जनवाणी संवाददाता |
शामली: कस्बे और देहात क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में आम आदमी पार्टी ने लालटेन जुलूस निकाला है। उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर बिजली कटौती कर जनता को गुमराह करने आरोप लगाए हैं। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रतन सिंह निर्वाल के नेतृत्व में शहर के स्टेट बैंक के निकट से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पदाधिकारियों ने लालटेन जुलूस निकाला।
उन्होंने पूरे प्रदेश में हो रही अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में नारेबाजी की और पैदल मार्च करते हुए शहर के सुभाष चौक पर पहुंचे, जहां पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिजली के मामले में जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष रतन सिंह निर्वाल, बिजेंद्र मलिक, संजीव श्योराण, बालेंद्र सिंह, जबर सिंह, अंकित शर्मा, मोहसिन, विनोद बालियान, शेर सिंह, सन्नी निर्वाल, विनोद बालियान आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -