Thursday, September 19, 2024
- Advertisement -

किसी को भी खौफजदा कर सकती हैं अचिंत कौर

CINEWANI


छोटे पर्दे की की बेहतरीन, दमदार फीमेल वेंप अचिंत कौर का अंदाज इतना शानदार है कि हर कोई उन पर फिदा है। स्टार प्लस के लिए एकता कपूर के धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मंदिरा और ‘कहानी घर घर की’ में पल्लवी की भूमिका के लिए जानी जाने वाली अचिंत का डराने वाला अंदाज ऐसा है जो किसी को भी खौफजदा कर सकता है। 5 सितंबर 1977 को उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक पंजाबी सिख परिवार में में जन्मी अचिंत कौर ने सोफिया गर्ल्स स्कूल में पढ़ाई की। 1994 में लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘बनेगी अपनी बात’ से उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद 1995 में छोटे पर्दे के सबसे ज्यादा पॉपुलर सीरियल ‘स्वाभिमान’ में उन्होंने ‘सोहा’ की भूमिका निभाते हुए घर-घर में पहचान बना ली। फिल्म ‘द लायन किंग’ के हिंदी वर्जन में शेनजी के किरदार के लिए अपनी आवाज देने वाली अचिंत को धारावाहिक ‘जमाई राजा’ में सास के किरदार के लिए भी जाना जाता है। अचिंत कौर ने ‘पिया का घर’, ‘विरुद्ध’, ‘झांसी की रानी’ और ‘जमाई राजा’ जैसे छोटे पर्दे के सीरियल्स में अपने अभिनय का जादू कुछ इस अंदाज में दिखाया कि लोग उन्हें देखकर हैरान रह गए। टेलीविजन सीरीज ‘विरुद्ध’ की सहायक भूमिका के लिए अचिंत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का आईटीए अवार्ड जीता। छोटे पर्दे के सीरियल ‘कहानी घर घर की’ में अचिंत कौर ने पल्लवी का शानदार किरदार निभाया। इसके साथ ही वह ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मंदिरा के रोल में नजर आई। इन दोनों ने सीरियल में अचिंत ने अपने नेगेटिव किरदारों से इस कदर धमाल मचाया था कि उन्होंने पार्वती यानी साक्षी तंवर और तुलसी यानी स्मृति ईरानी की नाक में दम कर दिया था।

अचिंत अब तक बीसियों टीवी शोज में नेगेटिव किरदार निभा चुकी हैं। छोटे पर्दे पर ड्रामा सीरीज में काम करने के अलावा अचिंत कौर ने ‘ओम जय जगदीश’ (2002), ‘सुर-द मेलोडी आॅफ लाइफ’ (2002) ‘जूली’ (2004) ‘कॉपोर्रेट’ (2006) ‘गुजारिश’ (2010), ‘हीरोइन’ (2012) ‘कलंक’ (2019) ‘द ताशकंद फाइल्स’ (2019) और ‘घुड़चढी’ (2023) जैसी हिंदी फिल्मों में काम करते हुए बड़े पर्दे पर भी अपना जबर्दस्त दमखम दिखाया है। महज 18 साल की उम्र में अचिंत की शादी हो गई थी लेकिन कुछ साल तक दांपत्य जीवन में रहने के बाद उनका पति से तलाक हो गया। तलाक के वक्त अचिंत के एक पांच साल का बेटा था. पति से अलग होने के बाद अचिंत कौर 16 साल तक एक्टर मोहन कपूर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहीं लेकिन 2015 में दोनों का ब्रेकअप हो गया।हाल ही में अचिंत थिएटर के लिए ‘टू टू टैंगो, और थ्री टू जिव’ नाटकों में अदाकारी से आॅडियंस का दिल जीता। इसके साथ ही वह कुछ पाकिस्तानी टेलीविजन धारावाहिकों में भी काम कर चुकी है।


janwani address 3

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Khatron Ke Khiladi Season 14: खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के विनर का नाम हुआ लीक, जानिए कौन होगा विनर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Baghpat News: अखिलेश विरोध तो केजरीवाल नकारात्मक राजनीति करते हैं: त्रिवेंद्र सिंह रावत

जनवाणी संवाददाता | बागपत: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार...

अनार में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम

अनार के अंदर सूत्रकृमि या निमैटोड का संक्रमण होता...

कीटनाशक स्प्रे में बरतें सावधानी

किसान भाई खेतों में कीटनाशकों का छिड़काव एवं बुरकाव...
spot_imgspot_img