Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

यशवीर फिलिंग स्टेशन पर एक्शन

  • उपभोक्ताओं को पांच लीटर पर 100 एमएल पेट्रोल-डीजल अधिक दिया जा रहा था

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बाट-माप विभाग ने मंगलवार को यशवीर सिंह फिलिंग स्टेशन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पेट्रोल-डीजल बिक्री मशीन को बंद करा दिया है। यहां उपभोक्ताओं को पांच लीटर पर 100 एमएल पेट्रोल और डीजल अधिक दिया जा रहा था। उपभोक्ताओं द्वारा यहां मिलावटी पेट्रोल और डीजल बिक्री करने की शिकायत अधिकारियों से की जा रही थी। इससे पूर्व सेल्स आफिसर और विजिलेंस टीम द्वारा फिलिंग स्टेशन की जांच की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। फिलिंग स्टेशन पर काफी दिनों से अन्य कई प्रकार की अनियमितताएं बरती जा रही थी।

बता दे कि बाट-माप विभाग को एनएच-58 स्थित यशवीर सिंह फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल और डीजल बिक्री करने में भारी अनियमिताएं बरते जाने की सूचना मिल रही थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बाट-माप विभाग की टीम ने मशीन का गहनता से परीक्षण किया तो पाया गया कि पांच लीटर पर 100 एमएल पेट्रोल व डीजल उपभोक्ताओं को अधिक दिया जा रहा है। जिसके चलते बाट-माप विभाग के जिला प्रभारी विजय मिश्रा ने फिलिंग स्टेशन का घटतोली में चालान करते हुए मशीन को बंद करा दिया। अब संचालक के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

फिलिंग स्टेशन संचालक द्वारा बिना अनुमति के पेट्रोल-डीजल मशीन उखाड़ी गई थी। मशीन उखाड़ने से पूर्व उनका सत्यापन नहीं कराया था। उपभोक्ताओं द्वारा अधिकारियों को शिकायत की जा रही थी कि यहां मिलावटी पेट्रोल और डीजल बिक्री किया जा रहा है, जिसके चलते संचालक माप से अधिक पेट्रोल व डीजल दे रहे हैं। इस बाबत पूर्व में सेल्स आफिसर और विजिलेंस की टीम द्वारा भी यहां जांच की गई थी, लेकिन जांच के नाम पर खानापूर्ति करते हुए संचालक के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई थी।

इस बारे में बाट-माप विभाग के जिला प्रभारी विजय मिश्रा का कहना है कि यशवीर सिंह फिलिंग स्टेशन पर बिना अनुमति के मशीन उखाडी गई थी। साथ ही पांच लीटर पर 100 एमएल पेट्रोल व डीजल अधिक दिया जा रहा था। इस बाबत चालान कर पेट्रोल-डीजल बिक्री मशीन को बंद करा दिया गया है। बंद कराई गई मशीन द्वारा पेट्रोल-डीजल बिक्री करने पर संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Share Market: घरेलू शेयर बाजार में बढ़त बरकरार, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pahalgam attack: पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी की कैबिनेट बैठक आज, सेना को दी गई ‘ऑपरेशनल फ्रीडम’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img