Sunday, November 9, 2025
- Advertisement -

यशवीर फिलिंग स्टेशन पर एक्शन

  • उपभोक्ताओं को पांच लीटर पर 100 एमएल पेट्रोल-डीजल अधिक दिया जा रहा था

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बाट-माप विभाग ने मंगलवार को यशवीर सिंह फिलिंग स्टेशन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पेट्रोल-डीजल बिक्री मशीन को बंद करा दिया है। यहां उपभोक्ताओं को पांच लीटर पर 100 एमएल पेट्रोल और डीजल अधिक दिया जा रहा था। उपभोक्ताओं द्वारा यहां मिलावटी पेट्रोल और डीजल बिक्री करने की शिकायत अधिकारियों से की जा रही थी। इससे पूर्व सेल्स आफिसर और विजिलेंस टीम द्वारा फिलिंग स्टेशन की जांच की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। फिलिंग स्टेशन पर काफी दिनों से अन्य कई प्रकार की अनियमितताएं बरती जा रही थी।

बता दे कि बाट-माप विभाग को एनएच-58 स्थित यशवीर सिंह फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल और डीजल बिक्री करने में भारी अनियमिताएं बरते जाने की सूचना मिल रही थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बाट-माप विभाग की टीम ने मशीन का गहनता से परीक्षण किया तो पाया गया कि पांच लीटर पर 100 एमएल पेट्रोल व डीजल उपभोक्ताओं को अधिक दिया जा रहा है। जिसके चलते बाट-माप विभाग के जिला प्रभारी विजय मिश्रा ने फिलिंग स्टेशन का घटतोली में चालान करते हुए मशीन को बंद करा दिया। अब संचालक के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

फिलिंग स्टेशन संचालक द्वारा बिना अनुमति के पेट्रोल-डीजल मशीन उखाड़ी गई थी। मशीन उखाड़ने से पूर्व उनका सत्यापन नहीं कराया था। उपभोक्ताओं द्वारा अधिकारियों को शिकायत की जा रही थी कि यहां मिलावटी पेट्रोल और डीजल बिक्री किया जा रहा है, जिसके चलते संचालक माप से अधिक पेट्रोल व डीजल दे रहे हैं। इस बाबत पूर्व में सेल्स आफिसर और विजिलेंस की टीम द्वारा भी यहां जांच की गई थी, लेकिन जांच के नाम पर खानापूर्ति करते हुए संचालक के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई थी।

इस बारे में बाट-माप विभाग के जिला प्रभारी विजय मिश्रा का कहना है कि यशवीर सिंह फिलिंग स्टेशन पर बिना अनुमति के मशीन उखाडी गई थी। साथ ही पांच लीटर पर 100 एमएल पेट्रोल व डीजल अधिक दिया जा रहा था। इस बाबत चालान कर पेट्रोल-डीजल बिक्री मशीन को बंद करा दिया गया है। बंद कराई गई मशीन द्वारा पेट्रोल-डीजल बिक्री करने पर संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

ओटीटी का जाना माना नाम है मोनिका पंवार

डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म 'निशानची' (2025) में एक्ट्रेस...

बॉक्स आफिस के लिए बेहद सफल श्रद्धा कपूर

आज के दौर में श्रद्धा कपूर बॉक्स आफिस के...

गोलमाल 5 में नजर आएंगी करीना कपूर

सुभाष शिरढोनकर बेबो के नाम से मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर...

बॉलीवुड में म्यूजिकल फिल्मों का होता अभाव

डॉ इति तिवारी बॉलीवुड के परफेक्टनिस्ट आमिर खान के मुताबिक,...

राजनीति में पाला बदलने की सुविधा

खेलों की दुनिया में पाला बदलना एक सामान्य प्रक्रिया...
spot_imgspot_img