- छह भाइयों में जमीन बांटने को बताया ड्रामा, ट्वीट कर लिखा- वो पुश्तैनी जमीन की रजिस्ट्री कराने आ रहा
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। नवाज के बुधवार को तहसील बुढ़ाना पहुचंकर अपनी पुश्तैनी संपत्ति 6 भाइयों के नाम किये जाने की खबर को उनके छोटे भाई शमास नवाब ने खारिज कर दिया। उन्होंने ट्वीट कर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को झूठा और ड्रामेबाज तक कह डाला। उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि नवाजुद़दीन अपनी 2012 में खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए वहां आ रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों हैदराबाद में अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस दौरान एक खबर आई कि वह हैदराबाद से चलकर दिल्ली के रास्ते बुधवार दोपहर को बुढ़ाना पहुंचेंगे। जिसके बाद तहसील पहुंचकर अपनी पुश्तैनी संपत्ति अपने सभी 6 भाइयों के बीच बांट देंगे। मीडिया में आई इस खबर के बाद अभिनेता के छोटे भाई शमास नवाब ने ट्वीट किया है।
उन्होंने अपने क्विट में नवाजुद़दीन के लिए आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया। उन्होंने एक खबर का संदर्भ देते हुए नवाजुद्दीन की ओर इशारा करते हुए कहा कि हर जगह ड्रामा, अपना हिस्सा दूसरों के नाम करवाओ, एक नई चाल। इसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए नवाजुद़दीन का नाम लिए बिना लिखा कि वह अपनी 2012 में खरीदी गई जमीन की रजिस्ट़री के लिए बुढ़ाना आ रहा है। इससे पहले भी शमास नवाब के आरोपों के बाद नवाजुद़दीन सिद़दीकी के पक्ष में उतरकर उनके दूसरे छोटे भाई फैजुद़दीन सिद़दीकी ने खुलकर बयान दिया था। उन्होंने शमास नवाब पर गंभीर आरोप लगाए थे।