Monday, February 17, 2025
- Advertisement -

आखिर क्यों ​अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने ट्रोलर्स को लगाई लताड़…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा ​शेट्टी इस वक्त चर्चाओं में हैं। बताया जा रहा है कि, उन्होने ट्रोलर्स को इसलिए लताड़ लगाई है क्योंकि वो झंडे फहराने के दौरान ट्रोल की गईं थीँ।

15 7

दरअसल, लोगों ने अभिनेत्री पर यह आरोप लगाया था कि शिल्पा शेट्टी ने चप्पल पहनकर ध्वजा रोहण किया है। इस दौरान शिल्पा को मां सुनंदा शेट्टी, पति राज कुंद्रा और बच्चे के साथ तिरंगा फहराते हुए देखा जा सकता है। इसको साझा करते हुए शिल्पा ने लिखा था, ”वंदेमातरम।” जैसे ही उनका ये वीडियो सामने आया लोग भड़क गए कमेंट्स करने लगे।

 एक ने लिखा है, ”देश के झंडे को लहराए तो आप से अनुरोध है जूते चप्पल उतार कर ही झंडे की रस्सी को हाथ लगायें जय हिंद जय भारत स्वतंत्रता दिवस जी हार्दिक शुभकामनाएं।” एक का कहना था, ”चप्पल जूते तो उतार देते।” एक का कहना था, ”कुछ तमीज भी सीख लोग, चप्पल उतार दो।”

16 6

इसी बीच शिल्पा शेट्टी ने इस पर अपना रिएक्शन दिया। दरअसल, वह इन कमेंट्स पर भड़क गईं और उन्होने लिखा, ”मैं झंडा फहराते समय आचरण के “नियमों” से अवगत हूं, मेरे देश और झंडे के लिए सम्मान मेरे दिल से आता है, सवाल उठाने के लिए नहीं। मैं एक गौरवान्वित भारतीय हूं। आज की पोस्ट उस भावना को साझा करने और जश्न मनाने के लिए थी।

17 7

सभी ट्रोलर्स (जिन्हें मैं आमतौर पर नजरअंदाज कर देती हूं) के लिए, इस दिन अपनी अज्ञानता को उजागर करने और नकारात्मकता फैलाने की आप सराहना नहीं करते। इसलिए अपने तथ्यों का अधिकार प्राप्त करें और कृपया पीछे हटें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

जीवन का लेखा-जोखा

चन्द्र प्रभा सूद मनुष्य को धन-वैभव जुटाने के पीछे इतना...

घर का त्याग वैराग्य नहीं है

वैराग्य का अर्थ सिर्फ़ इतना है कि आप इस...
spot_imgspot_img