जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रात्रि को 10 बजे कुछ लोगों द्वारा कुछ बच्चों को झारखंड राज्य से पिकअप गाड़ी से पैसो का लालच देकर लाया जा रहा था। जिन्हें पुलिस द्वारा महिला कल्याण विभाग के सहयोग से नूरपुर के पास बच्चों सहित नगदी रुपये व मोबाइल बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि जनपद में कहीं भी अनाधिकृत रूप से बच्चों से काम लिया जाता है तो संबंधित के विरूद्व नियमानुसार कडी कार्यवाही की जायेगी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद झारखण्ड राज्य से बच्चों को लाने वाले व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमश: दयाराम साहू उर्फ जयरामकुमार पुत्र गोविन्द साहू निवासी ग्राम लमटा लावालांग चतरा झारखण्ड, अजय कुमार यादव पुत्र रामस्वरूप यादव ग्राम-लोटवा कुंदा चतरा, झारखण्ड, हरेन्द्र कुमार पुत्र रामप्रशाद साहू निवासी ग्राम लमटा, लावालांग चतरा झारखण्ड बताया है। मौके पर इनके साथ सतेन्द्र कुमार त्यागी, शोभित त्यागी, कपिल त्यागी व अतुल त्यागी जोकि बिजनौर के निवासी है पाये गये है।