- एक नवंबर से प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू करने के लिए यूजीसी ने सभी विवि को दिए निर्देश
- सीसीएसयू एक अक्टूबर से शुरू कर सकता है स्नातक और परस्नातक में प्रवेश प्रक्रिया
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि व उससे संबंधित मेरठ व सहारनपुर मंडल के कॉलेजों में जुलाई माह से स्नातक व परस्नातक प्रथम वर्ष के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही हैं।
सीसीएयू की ओर से कई बार पंजीकरण की तिथि भी आगे बढ़ा दी गई है, क्योंकि कोविड-19 के चलते इस वर्ष बीए, बीकॉम और बीएएसी को छोड़कर अन्य कोर्सो में पंजीकरण का हाल खराब है।
ऐसे में विवि ने एक बार फिर से पंजीकरण की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। जबकि उम्मीद की जा रही थी कि 21 सितंबर को पंजीकरण के लिए पोर्टन बंद कर दिया जाएगा और विवि 25 को पहली मेरिट जारी कर देगा।
विवि ने यह तिथि फिर आगे बढ़ा दी है अब पंजीकरण 30 सितंबर तक होंगे। वहीं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानि यूजीसी ने सभी राज्य विवि को एक नवंबर से प्रथम वर्ष की कक्षाएं संचालित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
यूजीसी द्वारा अनुमोदित संशोधित कैलेंडर के अनुसार सभी विवि को 30 अक्टूबर तक स्नातक और परस्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। सीसीएसयू की ओर से मेरिट जारी करने की तैयारी की जा रही है।
सूत्रों की माने तो एक अक्टूबर से विवि प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मगर इस वर्ष विवि की 90 हजार से अधिक सीटों पर प्रवेश को लेकर परेशानी का सामना कॉलेजों को करना होगा।
क्योंकि कोरोना संक्रमण के चलते पंजीकरण के हालात कई बार तिथि बढ़ाने के बाद भी नहीं सुधर रहे हैं। कम प्रवेश का हाल केवल सीसीएसयू या उससे संबंधित कॉलेजों में ही नहीं हैं, बल्कि शहर के इंजीनियरिंग कॉलेजों का भी हाल खराब है। एडेड और राजकीय कॉलेजों की बात करे तो उनमें 88.55 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन केवल बीए, बीएससी और बीकॉम जैसे कोर्सों में हो पाए हैं और 35 सेल्फ फाइनेंस कोर्स में केवल न के बराबर रजिस्ट्रेशन को सकें हैं।
विवि में स्नातक के लिए दो लाख से अधिक सीटें हैं। विवि प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला का कहना है कि पंजीकरण बढ़े उसके लिए तिथि को बढ़ाया गया हैं, ताकि प्रवेश के हालत को सुधारा जा सकेंं।
आनलाइन कक्षा मानी जाएगी छात्रों की हाजिरी
कोरोना संक्रमण के चलते इस समय अधिकांश जगह आॅनलाइन कक्षाएं चल रही है। यही कक्षाएं छात्रों की हाजिरी मानी जाएंगी। शासन ने विवि से पूछा है कि क्या छात्रों के आॅनलाइन क्लॉस को लॉगइन करने की पुष्टि की जा सकती है। विवि कमेटी का कहना है कि छात्र आॅनलाइन क्लॉस के लिए लॉगइन करता है तो उसकी हाजिरी की पुष्टि की जा सकती है।
छह अक्टूबर से शुरू होगी बीएड परीक्षा
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों में बीएड अंतिम वर्ष की परीक्षा छह अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। परीक्षा के लिए कई बार केंद्र तय किए गए हैं, लेकिन कोरोना को देखते हुए कई परीक्षा केंद्र बदल दिए गए हैं।
विश्वविद्यालय की ओर से कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में परीक्षा केंद्र बनाए जा हैं। शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है। पहले एडेड कॉलेजों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया था।
अब कई सेल्फ फाइनेंस कॉलेज भी केंद्र बने हैं। बीएड की परीक्षा में करीब 29 हजार छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। इसमें 19 हजार छात्राएं हैं और 10 हजार के करीब छात्र हैं। किसी भी परीक्षा केंद्र पर एक हजार से अधिक अभ्यर्थी नहीं रहेंगे।
परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होने के बाद ही परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। विश्वविद्यालय की बीएड परीक्षा शुरू होने से पहले अन्य परीक्षाएं भी हो जाएंगी।
विश्वविद्यालय अब मुख्य परीक्षा के साथ मूल्यांकन की तैयारी में भी जुट गया है। स्रातक अंतिम वर्ष की परीक्षा ओएमआर आधारित है। जिसमें इनका रिजल्ट जल्दी निकल जाएगा। विस्तृत उत्तरीय के लिए तैयारी की जा रही है ताकि परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद से रिजल्ट भी घोषित किया जा सके।