Friday, September 29, 2023
HomeEducationयूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के जारी हुए एडमिट कार्ड, ऐसे करें...

यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के जारी हुए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। आज मंगलवार को बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी की ओर से यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 का पैटर्न

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यूपी बीएड सीईटी का आयोजन 15 जून को किया जाएगा। इस परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे। पहले पेपर में सामान्य ज्ञान और भाषा से कुल 200 अंको के 100 सवाल पूछे जाएंगे।

वहीं, दूसरे पेपर में सामान्य अभिरुचि परीक्षण और विषय योग्यता से 200 अंको के 100 सवाल होंगे। प्रत्येक पेपर हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। बता दें कि सही जवाब पर दो अंक मिलेंगे लेकिन गलत जवाब पर 1/3 अंकों की निगेटिव मार्किंग होगी।

यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा देने वाले उम्मीदवार ध्यान रखें कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना जरूरी है।

ऐसे करें डाउनलोड 

  • आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।

  • फिर यूपी बीएड सीईटी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

  • यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।

  • अब आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments