Wednesday, September 18, 2024
- Advertisement -

अधिवक्ता को फोन-पे से लगाया हजारों का चूना

  • पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज की एफआईआर

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: एक अधिवक्ता से धोखाधड़ी करते हुए फोन पे के माध्यम से हजारों रुपए का चूना लगा दिया गया। साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज नहीं की तो पीड़ित को कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लद्धावला निवासी अधिवक्ता अमित चंदेल तीस हजारी कोर्ट दिल्ली में प्रैक्टिस करते हैं।

अमित चंदेल ने बताया कि कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने अपने आप को संजय शर्मा बताते हुए उन्हें फोन किया। संजय शर्मा ने कहा कि वह उनका क्लाइंट है और उनका मित्र उनके खाते में 25 हज़ार रुपये डाल रहा है। बताया कि यह कहते हुए संजय शर्मा नाम के व्यक्ति ने उन्हें 25 हज़ार ट्रांसफर का स्क्रीनशॉट मोबाइल पर भेज दिया। जिसके बाद उन्हें 21 हज़ार रुपये उसके खाते में डालने को कहा।

अमित चंदेल ने बताया कि उनकी तबीयत खराब चल रही थी, तो उन्होंने अपनी पुत्री से फोन पे के माध्यम से संजय शर्मा के खाते में 21 हज़ार ट्रांसफर करा दिए। बताया कि बाद में उन्होंने अपना बैंक अकाउंट चेक किया तो उसमें 25 हज़ार नहीं पहुंचे थे। बताया कि अपना नाम संजय शर्मा बता रहे व्यक्ति ने उनके साथ धोखाधड़ी की थी और फर्जी स्क्रीनशॉट होने भेज दिया था।

मामले की शिकायत साइबर सेल से की गई। लेकिन उन्होंने उस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। बताया की एसएसपी को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने सीजेएम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सीजेएम कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर
दी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Uttarakhand News: छात्र संघ समारोह की अनुमति नहीं मिली तो कॉलेज में की तालाबंदी

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के...
spot_imgspot_img