जनवाणी संवाददाता |
बागपत: पश्चिमी बंगाल के हॉस्पिटल में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी के बाद उसकी निर्मम हत्या करने के विरोध में जिला बार एसोसिएशन के आह्वान पर अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। इसके बाद अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में पश्चिमी बंगाल के दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। साथ ही, ऐसी घटनाओं की पुनरावृति पर रोक लगाई जाने के लिए कठोर कदम उठाए जाने की भी मांग की। इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामपाल तोमर तथा महामंत्री कपिल कुमार डेढा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1