Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

सोमवार को निकली धूप के बाद मौसम ने फिर बदली करवट, तापमान में देखने को मिली गिरावट

जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: पूरे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर देखने का मिल र​हा। जिसके कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वही अब लागों को सोमवार के दिन निकली धूप से राहत मिली। जिसके बाद मंगलवार को एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली हैं। लखनऊ और उसके आसपास मंगलवार की सुबह कोहरा छाया रहा। हल्की धुंध और बादल के साथ दिन की शुरुआत हुई।

मौसम विभाग के अनुसार बूंदाबांदी के साथ मंगलवार को मौसम फिर करवट ले सकता है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक लखनऊ समेत प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बरसात के आसार हैं। उन्होंने आगे बताया की मौसम का यह बदलाव इस सप्ताह बना रह सकता है।

पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में मंगलवार की सुबह कोहरा भी देखने को मिला। कोहरे के असर से लखनऊ, प्रयागराज और कानपुर से गुजरने वाले ट्रेनों विलंब से चल रही हैं। इधर लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर भी विमान लेट से आ रहे हैं और विलंब से ही उड़ान भर पा रहे हैं। वही बुधवार से फिर तापमान में गिरावट शुरू हो सकती है। बहरहाल सोमवार को अधिकतम तापमान 20.8 और न्यूनतम 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img