नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को दर्शकों ने खुब पसंद किया था। हाल ही में फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर एक नया अपडेट सामने आया हैं। आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम की स्टोरी पर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के निर्देशक अयान मुखर्जी की एक तस्वीर साझा की है, जिससे पता चल रहा है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 जल्द ही आ सकती हैं। दर्शकों को फिर से एक बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शानदार जोड़ी एक साथ देखने को मिलेगी।
आलिया ने साझा किया पोस्ट
आलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम की स्टोरी पर कई तस्वीरें जिगरा को लेकर साझा कीं, लेकिन एक तस्वीर पर सभी की निगाहें जाकर थम गईं। इस तस्वीर में अयान मुखर्जी नजर आ रहे हैं और जिसमें वह कुछ ग्रॉफिक्स पर काम करते दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को आलिया ने इंस्टा स्टोरी पर साझा किया और लिखा, हैप्पी 2 ‘ब्रह्मास्त्र’। इसके साथ ही आलिया ने तीन पीले रंग के हार्ट इमेजी भी बनाए। इस पोस्ट को देखकर आलिया और रणबीर के प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं और लगातार ‘ब्रह्मास्त्र 2’ की रिलीज की डिमांड कर रहे हैं। 9 सिंतबर 2022 को आलिया और रणबीर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज हुए दो साल पूरे हो चुके हैं। इसी मौके पर आलिया ने ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर यह जानकारी साझा की है
जिगरा में नजर आएंगी आलिया
आलिया जल्द ही एक्शन ड्रामा फिल्म जिगरा में नजर आएंगी। इसका निर्देशन वसन बाला ने किया है। जिगरा के ट्रेलर से यह साफ हो रहा है कि इस फिल्म में भाई-बहन की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म में आलिया और वेदांग रैना भाई-बहन के किरदार में नजर आएंगे। हाल ही में जिगरा के लगातार कई पोस्टर रिलीज किए गए थे उसके बाद इसका ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसको अभी तक दर्शकों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।
फिल्म अल्फा में नजर आएंगी आलिया
फिल्म अल्फा में आलिया भट्ट एक्शन अवतार में नजर आएंगी। इस फिल्म में आलिया के साथ शरवरी वाघ भी नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग लगातार जारी है। इन सभी फिल्मों के अलावा आलिया निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म रोमांटिक ड्रामा फिल्म लव एंड वॉर में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी।