Thursday, April 18, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliधान खरीद से पूर्व से एजेंसियां व्यवस्थाएं करें दुरुस्त: डीएम

धान खरीद से पूर्व से एजेंसियां व्यवस्थाएं करें दुरुस्त: डीएम

- Advertisement -
  • जनपद धान की खरीद के लिए सात क्रय केंद्रों की स्थापना

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: जिला अधिकारी जगजीत कौर द्वारा जारी विज्ञप्ति में इन केंद्रों के निर्धारण की जानकारी देते हुए बताया कि तहसील शामली में खाद्य विभाग थानाभवन मंडी समिति मंडी परिसर, शामली पीसीएफ एजेंसी ने सदन सहकारी समिति लिमिटेड महावतपुर विक्रय केंद्र स्थापित किए है।

कांधला में पीसीएफ किसान सेवा सहकारी समिति कांधला, कैराना में पीसीएफ एजेंसी द्वारा साधन सहकारी समिति लिमिटेड इस्सोपुरटील व खाद्य विभाग द्वारा गोदाम खाद्य एवं रसद विभाग कैराना बाईपास रोड पर क्रय केंद्र स्थापित किया है।

उन ब्लाक के अंतर्गत कार्यालय विपणन निरीक्षण झिंझाना निकट राजकीय खाद्य गोदाम खाद्य एवं रसद विभाग आन रोड झिंझाना व पीसीफ संस्था द्वारा किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड क्रय केंद्र स्थापित किये गया है। जिला अधिकारी जगजीत कौर ने क्रय एजेंसियों को निर्देशित किया है कि वह समय रहते हुए अपनी सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लें जिससे क्रय केंद्र पर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments