Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliपूर्व सांसद तबस्सुम, विधायक नाहिद पर दर्ज मुकदमे हो खत्म

पूर्व सांसद तबस्सुम, विधायक नाहिद पर दर्ज मुकदमे हो खत्म

- Advertisement -
  • सपा पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: गुरुवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय कौशिक के नेतृत्व में सपाईयों के एक प्रतिनिधि मंडल ने उप जिलाधिकारी संदीप कुमार को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन का परिवार राजनीति परिवार है। चौधरी नाहिद के पिता पूर्व सांसद मुनव्वर हसन, माता पूर्व सांसद तबस्सुम हसन और दादा भी सांसद रह चुके हैं।

कैराना विधायक नाहिद हसन ने वर्ष 2013 में दंगे के बाद जब कुछ लोग बेघर होकर आसरे और खाने की तलाश में भटक रहे थें तब इनकें द्वारा कैराना-झिंझाना मार्ग पर 20 बीघा जमीन में बेघर लोगों को मकान बनाकर दिए गए थे। ज्ञापन में कहा गया कि पूर्व सांसद तबस्सुम हसन और सपा विधायक नाहिद हसन के खिलाफ पुलिस ने डेढ़ दर्जन फर्जी मुकदमें और गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध किया है। उन्होंने इनकी जांच कराकर उक्त मुकदमें खत्म किए जाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला शामली में किसानों की आय का स्त्रोत गन्ने की खेती है। सरकार के द्वारा किसानों के गन्ने का भुगतान समय से नही किया गया है जिसके कारण किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। बेटी की शादी, बच्चे की पढ़ाई व अन्य खर्च उठाने में भी किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने शुगर मिलों से ब्याज समेत गन्ना भुगतान कराने, पैराई सत्र से पूर्व गन्ने मूल्य बढ़ाने की मांग की।

ज्ञापन देने वालों में राशिद अली चौहान एडवोकेट, संजय राणा, कलीम हसन, शमशाद, संजीव दुर्जन, तासीन मंसूरी, पवन शर्मा, ललित शर्मा आदि शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments