Monday, June 17, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकरनावल में आंदोलनरत किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

करनावल में आंदोलनरत किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

- Advertisement -
  • ट्रैक्टर ट्रॉली से कस्बे में हुई व्यवस्था ध्वस्त, लगा जाम
  • किसानों ने कृषि कानून के विरोध में भरी हुंकार

जनवाणी संवाददाता |

सरूरपुर: कस्बा करनावल में पिछले 17 दिनों से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर डटे किसानों ने मंगलवार को कस्बे में महा रैली का आयोजन किया।इस दौरान किसानों ने पूरे कस्बे में ट्रैक्टर पर बैठकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए रैली निकाली।

तीन कृषि कानून के विरोध में पिछले एक महीने से भी ज्यादा दिल्ली बॉर्डर पर डटे आंदोलनरत किसानों के लिए समर्थन जुटाने को कस्बा करनावल के बंगले वाले मंदिर में करनावल किसान उपभोक्ता मंच के बैनर तले किसानों का अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है।

इस अनिश्चितकालीन धरने के 17वें दिन किसानों ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार कस्बा करनावल में मंदिर से शुरू होकर पूरे कस्बे में रिंग रोड पर होते हुए ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया। जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार किसानों ने सरकार के खिलाफ हुंकार भरते हुए किसान एकता के नारे लगाए तथा कृषि कानून वापस लेने की भी मांग दोहराते हुए हुंकार भरी।

हाथों में तिरंगा लिए किसानों ने पूरे कस्बे में रैली के जरिए अपने जनादेश को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की। इस दौरान किसान काफी जोश में दिखाई दिए और हजारों की संख्या में किसानों ने इस ट्रैक रैली में आयोजन किया। जिससे किसानों के हौसले में इजाफा हुआ।

इसके बाद किसान वापस अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर जाकर बैठ गए। इससे पहले किसानों ने मंदिर में हुए यज्ञ में आहुति देकर सरकार की शुद्धि बुद्धी की चेतना की। वहीं दूसरी ओर किसानों के ट्रैक्टर रैली में रालोद के युवा नेता संजय चौधरी ने भी समर्थन दिया तथा देवी किसान के समर्थन में रैली में शामिल हुए।

इस रैली में कस्बा करनावल व आसपास के लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के रूप में युवा रालोद नेता संजय चौधरी,अध्यक्षता डॉक्टर डीपी गिरी व संचालन रूपेश सभासद ने किया। जबकि मुख्य रूप से मनोज रामपाल, दादाजी, गौरव चौधरी, कुंवर पाल मास्टर आदि मौजूद रहे। उधर, रैली के दौरान कस्बे में चार और रास्ते बंद हो गए और जाम लग गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments