- कैराना लोस के किसानों से बहकावे में न आने की अपील
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: सांसद प्रदीप चौधरी ने कैराना लोकसभा क्षेत्र के किसानों से कृषि अध्यादेशों को लेकर अपील करते हुए कहा कि वे किसी के बहकावे में न आए। क्योंकि, कृषि अध्यादेश पूरी तरह से किसानों के लिए हितकारी है।
कैराना लोकसभा से भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी ने बताया कि कृषि अध्यादेश बिल से किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं कृषि उत्पाद विपणन समिति में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने कैराना लोकसभा क्षेत्र के किसान भाइयों को आश्वस्त व करते हुए कहा कि यह बिल किसान के लिए पूरी तरह से हितकारी है।
बिचौलिये इससे निकल जाएंगे। कृषक अपनी फसलों का अधिक मूल्य पर विक्रय कर सकेेंगे। भाजपा सांसद ने किसानों से किसी के बहकावे में न आने तथा किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन न करने की अपील की। उन्होंने किसान इस देश की आत्मा है।
आप सबके लिए मोदी सरकार दिन रात प्रयत्नशील है। पूर्व की सरकारों में किसानों को बहकाने का काम किया जाता रहा है। मोदी सरकार किसानों की आमदनी दुगनी करने के लिए काम कर रही है।
सात ही, सरकार ने किसान सम्मान निधि दी है। किसान के नाम पर रेल चलाई जा रही है। पहले खंडसारी क्रेशर चीनी मिलों से 75 किलोमीटर की दूरी पर लगते थे लेकिन, आज 15 किलोमीटर पर क्रेशर लगाए जा रहे हैं।
सांसद प्रदीप चौधरी ने किसानों से किसी भी प्रकार से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि मोदी सरकार उनके साथ हमेशा से रही है। साथ ही, आगे भी रहेगी।