- डीएम ने दिए दिशा निर्देश, स्वेटर वितरण की खरीद जिला स्तर पर कराने के निर्देश
जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: डीएम ने परिषदीय विद्यालयों में छात्र एवं छात्राओं को निशुल्क विन्टर यूनिफॉर्म के के संबंंध में दिशा निर्देश दिए कि अनियमित्ताएं या फर्जी छात्र संख्या मिलने पर एफआईआर दर्ज कराए। स्वेटर का वितरण समय से कराने को दिशा-निर्देश दिए गए।
मंगलवार को जिलाधिकारी रमाकान्त पांडेय ने बीएसए को निर्देश दिए कि शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए परिषदीय विद्यालयों में छात्र एवं छात्राओं को निशुल्क शीतकालीन यूनिफॉर्म (स्वेटर) शासन द्वारा निर्गत दिशा-निदेर्शों के अनुरूप खरीदना सुनिश्चित करें।
जिन संस्थाओं ने स्वेटर उपलब्ध कराने की इच्छा व्यक्त की है, उनसे रेट और स्वेटर के सैंपल प्राप्त करें और आगामी बैठक में स्वेटर खरीदने के लिए वित्तीय नियमों के अनुरूप संस्था का नियमानुसार निर्धारण करते हुए सर्दी शुरू होने से पहले यूनिफॉर्म उपलब्ध कराए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्वेटर क्रय का कार्य जिला स्तर पर ही किया जाए तथा सफल आपूर्तिकर्ताओं द्वारा इनकी डिलीवरी जिले के प्रत्येक ब्लॉक पर कराएं। यदि डिलीवरी में स्वेटर की गुणवत्ता कम पाई जाती है अथवा सैंपल से भिन्न पाई जाती है, तो समिति द्वारा उक्त स्थिति में यथोचित कटौती करना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि उक्त कार्य में किसी भी स्तर पर फर्जी छात्र संख्या दर्शा कर वास्तविकता से अधिक वितरण पाए जाने आदि से संबंधित शिकायतों की जांच की जाएगी और जांच में दोषी पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कराए। इस अवसर पर सीडीओ केपी सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी सूरज कुमार, उप जिलाधिकारी परमान्द झा, बीएसए महेशचन्द, वित्त एवं लेखाधिकारी शिक्षा विभाग हामिद हुसैन आदि मौजूद रहे।