Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliहवन-यज्ञ के साथ अजय पाठक परिवार को दी श्रद्धाजंलि

हवन-यज्ञ के साथ अजय पाठक परिवार को दी श्रद्धाजंलि

- Advertisement -
  • एक वर्ष पूर्व अजय समेत परिवार के चार लोगों हुई थी हत्या
  • कुष्ठ आश्रम और प्रभुजी की रसोई में परिजनों ने कराया भोजन

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक अजय पाठक समेत परिवार के चारों लोगों की प्रथम पुण्यतिथि पर विगत पांच दिनों से चल रही मोक्षदायिनी श्रीमदभागवत कथा का समापन हो गया। जिसके बाद हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें परिवारजनों एवं अन्य गणमान्य लोगों ने आहुति प्रदान कर भगवान से दिवंगत आत्माओं को शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान परिवारजनों द्वारा प्रभुजी की रसोई में गरीबों खाना वितरित किया गया। साथ ही, कुष्ठ आश्रम में भी भोजन के लिए खाद्यान्न भेजा।

07 30

शहर के मौहल्ला पंजाबी कालोनी निवासी अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक अजय पाठक, पत्नी स्रेहा पाठक, पुत्री वसुंधरा पाठक तथा पुत्र भागवत पाठक की गत 31 दिसंबर 2019 को उनके घर ही शिष्य हिमांशु सैनी ने धारदार हथियारों से सोते समय हमला कर निर्मम हत्या कर दी थी।

पूरे परिवार कीे बेरहमी के साथ की गई हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया था और चौहरे हत्याकांड ने प्रदेश सरकार को हिलाकर रख दिया था। आदर्शमंडी पुलिस ने घटना का अनावरण करते हुए स्व. अजय पाठक के शिष्य हिमांशु सैनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसने पूरी घटना लूट के इरादे से करना स्वीकार किया था।

गुरूवार को घटना को एक वर्ष बीत चुका है। पहली पुण्य तिथि पर परिवार जनों द्वारा गत 25 दिसंबर से मोक्षदायिनी श्रीमदभागवत कथा का आयोजन चल रहा था जिसका गुरूवार को समापन हो गया। इस दौरान हवन-यज्ञ का भी आयोजन किया गया। हवन यज्ञ के मुख्य यज्ञमान रवि पाठक रहे। इस दौरान परिवार के लोगों के अलावा शहर के गणमान्य लोगों ने आहुति प्रदान कर भगवान से दिवंगत आत्माओं की शांति प्रदान किए जाने की प्रार्थना की।

इस अवसर पर पंडित सूरज पाठक, पंडित दिनेश पाठक, डा. हरिओम पाठक, विजय पाठक, बबला पाठक, पूर्व चैयरमैन अरविन्द संगल, सर्विलांस प्रभारी कर्मवीर सिंह, मंदिर हनुमान धाम के प्रधान सलिल द्विवेदी, वैद्य उपेंद्र द्विवेदी, राजन बत्रा प्रतीक गर्ग, वासु भंवरा समेत पंजाबी कालोनी के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments