Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliईसीसीई के गुणवत्ता पूर्ण संचालन को रचनात्मक प्रशिक्षण

ईसीसीई के गुणवत्ता पूर्ण संचालन को रचनात्मक प्रशिक्षण

- Advertisement -
  • बीएलटी, ब्लॉक स्तरीय आंगनबाडियों ने किया प्रतिभाग

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: कस्बा बनत स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में आंगनवाड़ी केंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण ईसीसीई (अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन) के संचालन के लिए जिला स्तरीय बीएलटी तथा ब्लॉक स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया।

आंगनवाड़ी केंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण ईसीसीई (अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन) के संचालन हेतु जनपद स्तर पर बीएलटी एवं ब्लाक स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को 29 दिसंबर 2020 से 1 जनवरी 2021 तक चार दिवसीय बीएलटी प्रशिक्षण चलाया जा रहा है।

बीएलटी के रूप में प्रत्येक ब्लॉक से 4 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिसमें 3 प्रतिभागी आईसीडीएस विभाग से और 1 बेसिक शिक्षा विभाग के एआरपी है। प्रशिक्षण में अवधारणाओं पर समझ, रचनात्मक कार्य, हावभाव के साथ कहानी और गीत का प्रस्तुतीकरण, विकास उपयुक्त गतिविधियां आदि अन्य बिंदुओं पर प्रशिक्षकों एसआरजी प्रवीण कुमार तथा डीएलटी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें सभी बीएलटी प्रशिक्षु मनोयोग से प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी बीएलटी अपने-अपने विकासखंड में सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण देंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments