Thursday, March 27, 2025
- Advertisement -

अखिलेश यादव टीले वाली मस्जिद, मुस्लिम समुदाय को दी ईद की बधाई

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: अखिलेश यादव ने आज यहां प्रातः लखनऊ में ईदगाह एवं टीले वाली मस्जिद में जाकर मुस्लिम समुदाय के उलेमाओं, सम्मानित मौलानाओं एवं हजारों की तादाद में उपस्थित नमाजियों का अभिवादन किया और उन्हें ईद की बधाई दी। दोनों स्थानों पर एकत्र जनसमुदाय ने अखिलेश यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया।

ईदगाह में इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महल तथा टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना सैय्यद फजलू मन्नान रहमानी ने अखिलेश का स्वागत किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी के अतिरिक्त विधायक रविदास मेहरोत्रा, मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा, प्रोफेसर रमेश दीक्षित, महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित, पूजा शुक्ला, फाकिर सिद्दीकी, यामीन खां, रामसागर यादव एवं विजय सिंह भी मौजूद रहे।

अखिलेश यादव ने ईदगाह पर कहा कि भाजपा जनता को डराकर राजनीति करना चाहती है। लोकतंत्र से भय दूर होता है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव महत्वपूर्ण है। लखनऊ, कानपुर, आगरा, इलाहाबाद, वाराणसी सहित कई अन्य महानगरों को भाजपा ने कूड़ा घर बना दिया है। स्मार्ट सिटी बनाना तो दूर आम सुविधाएं भी नागरिकों को नहीं मिल रही हैं। भाजपाई लगातार झूठ बोलते हैं।

79 7

यादव ने कहा शहरों का विकास समाजवादी पार्टी की सरकार में हुआ है। लखनऊ में आज जो कुछ अच्छा दिख रहा है, उसे समाजवादी सरकार ने बनाया है। समाजवादी सरकार ने लखनऊ को लखनऊ बनाया है। उम्मीद है जनता मौका देगी तो लखनऊ और सुन्दर नज़र आएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा कूड़ा पसंद करने वाली पार्टी है, वह कभी कूड़ा समाप्त नहीं करेगी। इसका समाधान समाजवादी पार्टी ही करेगी।

रामराज्य, समाजवाद तभी संभव है जब जातीय जनगणना होने के बाद ही सबका साथ, सबका विकास होगा। भाईचारा आएगा, भेदभाव खत्म होगा तथा लोकतंत्र मजबूत होगा।

अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में अपने परिचितों के घर जाकर उन्हें ईद की शुभकामनाएं दीं। उनके साथ राजेन्द्र चौधरी भी थे। उन्होंने कैसरबाग, लखनऊ स्थित महमूदाबाद हाउस में राजा महमूदाबाद और प्रो0 अली से मुलाकात कर उन्हें ईद की बधाई दी। उन्होंने शीशमहल स्थित नवाब मीर जाफर अब्दुल्ला के निधन पर उनके भाई श्री मकसूद जाफर से संवेदना प्रकट की। उन्होंने यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद के आवास जाकर ईद की बधाई दी।

अखिलेश यादव ने आज पूर्व मंत्री तथा नेता प्रतिपक्ष रहे अहमद हसन के निवास विश्वासखण्ड, गोमती नगर में जाकर उनके बेटे हामिद हसन तथा बहू डॉ0 नीलिमा हसन को ईद की मुबारकबाद दी। पश्चात पूर्व मंत्री श्री अम्मार रिज़वी तथा पार्षद श्री कामरान बेग के घर जाकर उन्होंने ईद की बधाई दी।

यादव ने मल्लाही टोला में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में उर्दू के विभागाध्यक्ष प्रो0 फजले रहमान रिजवी के आवास में उनके परिवारीजनों से मुलाकात की। उन्होंने जनपथ में स्थित बाम्बे हेयर ड्रेसर के आजाद मियां से उनके परिवार से जानकी पुरम् जाकर ईद की बधाई दी।

अखिलेश यादव डायमंड भाई जलेबी वाले के जानकी पुरम थाने के पास अर्जुन पार्क स्थित दुकान भी गए। इसके मालिक कौशल गुप्ता ने जलेबी, खस्ता पूड़ी, ब्रेड पकौड़ा, समोसा पेश किया। इनकी पत्नी श्रीमती सुमन गुप्ता ने बताया कि वे करहल, मैनपुरी की हैं तथा वे अखिलेश यादव परिवार की मतदाता भी हैं।

अखिलेश यादव लखनऊ में एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर गए, वह जहां से गुजरे लखनऊ की जनता ने उनके सम्मान में अभिवादन किया। ईदगाह में भी हजारों लोगों ने उनका तालियों की गड़गड़ाहट से इस्तकबाल किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: टिमकिया में एक व्यक्ति का फांसी पर लटका मिला शव, हत्या की आशंका

जनवाणी संवाददाताजानीखुर्द: बुधवार की सुबह टिमकिया गांव के जंगल...

Bijnor News: रामगंगा पोषक नहर में तैरता मिला अधेड़ का शव, सनसनी

जनवाणी टीम ।नूरपुर/गोहावर: दौलतपुर चौकी के नजदीक बह रही।...
spot_imgspot_img