Tuesday, July 8, 2025
- Advertisement -

खतरे की घंटी…महिलाओं में बढ़ रहा मोटापा

  • पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में मोटापा बढ़ा
  • नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे में सामने आए चौकाने वाले तथ्य
  • मेरठ में भी 20 प्रतिशत से अधिक महिलाएं हैं मोटापे की शिकार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: महिलाओं का मोटा होना आजकल एक आम समस्या है। आंकड़ों पर गौर करे तो मेरठ में 20 प्रतिशत से अधिक महिलाएं मोटापे की शिकार है। गौर करने वाली बात यह है कि हाल ही में औरतों में मोटापे को लेकर एक सर्वे सामने आया हैं, जिसमें पता चला है कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं अधिक मोटापे का शिकार हो रही है। 2020 और 2022 के आंकड़ों की तुलना करने पर पाया गया है कि राष्ट्रीय स्तर पर एक चौथाई महिलाएं मोटापे से ग्रस्त हैं, जो कि पुरुषों के मुकाबले ज्यादा है।

बता दें कि मोटापा वो समस्या है जिससे लोग शायद सबसे ज्यादा परेशान है। महिलाओं में फास्ट फूड को लेकर बढ़ती दीवानगी, बिना सिस्टम वाला लाइफ स्टाइल और एक्सरसाइज से दूरी महिलाओं को लगातार मोटापे का शिकार बना रही हैं, जो समस्या पहले केवल शहरों में थी वह अब गांव देहात में भी सामने आने लगी है। इसी बीच एक नया सर्वे सामने आया हैं, जिसमें पता चला है कि अब पुरुषों के मुकाबले महिलाएं मोटापे का अधिक शिकार हो रही है। आंकड़ों के मुताबिक महिलाओं में पेट का मुटापा सबसे अधिक देखने को मिल रहा है।

इनका है कहना

डाइटिशियन डॉ. भावना गांधी का कहना है कि मोटापा बढ़ने का सबसे बड़ा गलत खानपान और खराब लाइफ स्टाइल है। पिछले दो सालों में लोगों में यह समस्या ज्यादा बढ़ी है। फिजिकल एक्टिीविटीज काफी कम हो गई है। सोशल मीडिया का प्रयोग भी बढ़ गया है। लोग घंटों फोन और लैटपटॉप के सामने रहते है। अधिकांश महिलाएं आय दिन बाहर के खाने को आॅनलाइन मंगा रही है।

26 6

खाने में कार्बोहाइड्रेंट और वसा का सेवन का ज्यादा कर रहे है। जिसकी वजह से महिलाओं में लगातार मोटापे की समस्या बढ़ रही है। मोटापा कई बीमारियों को जन्म देता है। मोटापे की वजह से शारीरिक और मानसिक कई तरह की बीमारियां हो सकती है। मोटापे के कारण सीढ़िया चढ़ने पर भी महिलाओं की सांस फूलने लगती है। मोटापा कम करने के लिए लाइफ स्टाइल में बदलाव की जरुरत है।

जिसके लिए समय पर भोजन, खाने में हरी सब्जियों का सेवन आदि करना चाहिए। इतना ही नहीं महिलाओं में पीसीओडी की समस्या की वजह से भी मोटापा अधिक बढ़ रहा है। पीसीओडी की वजह से महिलाओं को हार्मोन असंतुलित होने की शिकायत होती हैं, जो कि महिलाओं में वजन बढ़ने का मुख्य कारण है।

इस प्रकार किया जा सकता है मोटापे को नियंत्रित

  • रोजाना व्यायाम करे।
  • बाहर के खाने से बचे
  • रात का खाना हल्का ले।
  • चीनी और मेदा को डाइट में शामिल न करे।
  • भोजन समय पर करे और नाश्ते को कभी न छोड़े।
  • भोजन में सलाद, ओट्स और ड्राई फ्रूटस शामिल करे।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

AI Overviews: AI ओवरव्यू को लेकर बवाल, गूगल के खिलाफ स्वतंत्र प्रकाशकों ने ठोकी शिकायत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Heart Attack: सावधान! बिना चेतावनी भी आ सकता है हार्ट अटैक, जानें किसे है ज्यादा खतरा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आपस में टकराए तीन वाहन, चार लोग गंभीर

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: सोमवार की सुबह अचानक तीन वाहन...

Dharmendra: दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर धर्मेंद्र हुए भावुक, लिखा- आज का दिन…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img