- बिजलीघरों के स्विच, कंट्रोल पैनल और ओसीबी ठीक रखें
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: ग्रीष्म ऋतु में उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आर्पूिर्त के लिये प्रबंध निदेशक ने अधिकारियो को निर्देश दिये हैं कि 33/11 केवी उपकेन्द्रों के स्विचयार्ड, पावर ट्रांसफार्मर स्विचगियर, कंट्रोल पैनल, इत्यादि का निरीक्षण कराना सुनिश्चित करें।
इस सम्बन्ध में उन्होंने विद्युत लाइनों की मरम्मत ट्रांसफार्मर की लोड बेलेन्सिग एवं अर्थिग चेक कराने का कार्य, जर्जर तारों को बदलने, उपकेन्द्रों पर स्थापित ओसीबी आदि की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये है। उपभोक्ताओं को गर्मियों में बांधा रहित बिजली सुनिश्चित कराने के लिए 18 कार्यशाला क्रियाशील हैं।
जिनमें प्रतिदिन ट्रांसफार्मर की मरम्मत का कार्य किया जाता है। क्रियाशील 18 कार्यशालाओं में प्रतिमाह मरम्मत की क्षमता 7840 नग परिर्वतक है। पीक सीजन में परिवर्तकों की अधिकतम क्षतिग्रस्ता लगभग 5000 से 8000 नग परिर्वतक प्रतिमाह सम्भावित है।
वर्तमान में 6883 नग मरम्मतशुदा परिर्वतक विभिन्न कार्यशालाओं/भंडार पर ग्रीष्म ऋतु में बदलने के लिए उपलब्ध है। पीक सीजन शुरू होने से पहले सभी कार्यशालाओं में तीन से चार घंटे अतिरिक्त कार्य करा कर, अधिकाधिक परिवर्ततकों की मरम्मत करायी जायेगी। इसके अतिरिक्त दो शिफ्ट अथवा तीन शिफ्ट करा कर क्षतिग्रस्त परिर्तकों की मरम्मत की जाऐगी।
प्रबन्ध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा समस्त 14 जनपदों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि विद्युत व्यवधानों को न्यूनतम कर ग्रीष्म ऋतु में सभी उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्तापरक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये।