- डेयरी फार्म के पास टैंक चौराहे पर रात में वाहनों की हो रही चेकिंग
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: ऐसा लगता है कि पुलिसकर्मियों के दिमाग से एसएसपी प्रभाकर चौधरी का खौफ कम हो गया है। जिस तरह से पुलिस ने सुबह से लेकर शाम और अब रात में वाहनों की चेकिंग के नाम पर वसूली शुरू कर दी है। उससे वाहन चालक खासे परेशान है। शहर के बाहरी इलाकों में जहां पर अधिकारियों की कम नजर पड़ती है। उन स्थानों पर फिर से चेकिंग के नाम पर वसूली शुरू हो गई है।
शहर में काफी समय से टैÑफिक पुलिस का आतंक कम हो गया था और दूसरे राज्यों की आने वाली गाड़ियों बेखौफ होकर निकलने लगी थी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी के सख्त रवैये के कारण ट्रैफिक पुलिस के आतंक से लोगों को राहत मिली थी, लेकिन अब वही राहत कई जगहों पर उत्पीड़न में बदलने लगी है। मवाना रोड का डेयरी फार्म, हजारी का प्याऊ और कंकरखेड़ा फ्लाईओवर, बागपत रोड फ्लाईओवर के पास वाहनों की चेकिंग ने तेजी पकड़ ली है।
चेकिंग के नाम पर जहां चालान काटे जा रहे हैं।डेयरी फार्म के पास टैंक चौराहे पर रात साढ़े आठ बजे के करीब पुलिस वाहनों को रोककर चेकिंग कर रही थी। अमूमन रात के वक्त ट्रैफिक पुलिस वाहनोें की चेकिंग नहीं करती है, लेकिन यह परंपरा फिर से शुरू हो गई है। मुजफ्फरनगर जा रहे वाहन चालक अमित चौहान ने बताया कि चेकिंग के नाम पर करीब 15 मिनट तक रोके रखा। पहली बार अंधेरे में वाहन चेकिंग देखने को मिली। चालकों से पुलिस की नोकझोंक भी हुई। यही हाल शाप्रिक्स मॉल चौराहे, दिल्ली रोड, मेट्रो प्लाजा के पास भी देखने को मिल रहा है।