- मध्य रात्रि औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आसरा लेने वालों का वेरिफिकेशन करने के दिए निर्देश
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मंगलवार देर रात्रि जिलाधिकारी दीपक मीणा ने ने जिला अस्पताल एवं रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बढ़ती ठंड के दृष्टिगत रैन बसेरों में समस्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में आने वाले सभी शरणार्थियों का वैरिफिकेशन किया जाए। डीएम ने शीत ऋतु में बढ़ती ठंड के दृष्टिगत जिला महिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड एवं रैन बसेरा तथा प्यारेलाल, जिला हॉस्पिटल में ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, रैन बसेरा तथा टाउन हॉल में बने रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया।
मौके पर उपस्थित मेडिकल स्टाफ का डयूटी रजिस्टर को चेक किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को नियमित उपचार सुनिश्चित कराने के साथ-साथ वार्ड में साफ-सफाई एवं ठंड के दृष्टिगत समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए। निर्देशित किया गया कि हास्पिटल में चलाए जा रहे रैन बसेरे में साफ सफाई, अलाव, ओढ़ने के कपड़ों का प्रबन्ध एवं एंट्री रजिस्टर को नियमित मेन्टेन किया जाए।
डीएम दीपक मीणा ने अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि नगर के सभी रैन बसेरों में नियमित प्रकाश व्यवस्था, बाथरूम, अलाव, ओढ़ने के कम्बल एवं महिला एवं पुरुष का अलग-अलग रजिस्टर बनाया जाए। तथा रैन बसेरों में आने वाले सभी शरणार्थियों का नियमित वैरिफिकेशन सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान प्रमोद कुमार अपर नगर आयुक्त, सुमित कुमार जिला सूचना अधिकारी तथा शैलेन्द्र सिंह तहसीलदार सदर आदि मौजूद रहे।
दिसंबर माह में लगातार बढ़ रहा ठंड का प्रकोप
मोदीपुरम: दिसंबर के महीने में मौसम का बदलाव निरंतर जारी है। सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। रात में सर्दी का एहसास बढ़ने के कारण लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आगामी दिनों में कोहरे के साथ सर्दी का प्रकोप बढ़ेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अगले पांच दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान है और दो दिन लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ेगा।
हवा की गतिविधि दिशा में परिवर्तन होने से तापमान में हल्की वृद्धि होगी गेहूं सहित अन्य खड़ी फसलों में हल्की सिंचाई कर उचित नमी बनाए रखने का वैज्ञानिक सलाह भी दे रहे हैं। राजकीय मौसम वैधशाला पर मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया अधिकतम आर्द्रता 85 एवं न्यूनतम आर्द्रता 33% दर्ज की गई। जहां हवा सुबह शांत रही।
वहीं शाम के समय 6 किलोमीटर से 8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली। उधर, महानगर में प्रदूषण का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। प्रदूषण का प्रकोप कम न होने के कारण सांस और दमा रोगियों को परेशानी बढ़ रही है। जिसके कारण लोगों को घुटन महसूस हो रही है। बढ़ते प्रदूषण और सर्दी के प्रकोप के कारण सुबह के समय लोगों ने मॉर्निंग वॉक भी करना बंद कर दिया है।
बढ़ता प्रदूषण आने वाले दिनों में महानगर की जनता के लिए बेहद खतरनाक होगा। इसलिए अभी से सावधानी बरतने की बेहद आवश्यकता है ठंड का बढ़ता प्रकोप प्रदूषण में भी बढ़ोतरी कर रहा है। इसलिए सर्दी के मौसम में प्रदूषण पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है। प्रदूषण विभाग के अधिकारियों के अलावा अन्य विभागों को भी प्रदूषण रोकने के लिए आगे आना होगा।