Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBijnorचुनाव के दौरान सभी पक्ष संयम से काम लें : कोतवाल

चुनाव के दौरान सभी पक्ष संयम से काम लें : कोतवाल

- Advertisement -
  • त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अति संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ने की शांति बैठक

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: पंचायत चुनाव को लेकर नजीबाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनाए गए 72 केंद्रों के 205 बूथों पर मतदान व्यवस्था की गयी है। जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आठ अतिसंवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर उनमें शांति बैठकों का आयोजन किया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने नजीबाबाद थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील क्षेत्र ग्राम कनकपुर व हर्सवाड़ा में लगातार बैठकें की, और अपने संबोधन में कोतवाल।सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़ी मात्रा में शराब के आने की शिकायतें मिल रही है जो कि चुनाव आचार संहिता के विपरीत है, और यदि कोई भी इस प्रकार के कार्य में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि चुनाव तो आते हैं और चले जाते हैं परंतु चुनावी रंजिश को समाप्त करना बड़ा मुश्किल होता है ,इसलिए किसी भी प्रकार की रंजिश अपने मन में न रखें उन्होंने कहा कि सभी पक्ष धैर्य रखें और बर्दाश्त करने की क्षमता पैदा करें।

उन्होंने कहा जो व्यक्ति बर्दाश्त करता है वही हर क्षेत्र में विजयी होता है ,और चुनाव को जीतने से बेहतर है हम एक दूसरे का दिल जीते। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में अपराधों से सुरक्षा संबंधी टिप्स दिए। हैं तथा ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि यदि वह किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों में किसी को लिप्त पाते हैं तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दें।

उनके नाम पते गोपनीय रखे जाएंगे।उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि पुलिस प्रशासन लोगों के साथ है तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए कटिबद्व हसि। इसलिए सभी लोग निर्भीक होकर अपना मतदान करें। उन्होंने प्रत्याशियों से भी चुनाव आचार संहिता का पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कोई भी प्रत्याशी ऐसा कार्य नहीं करें जिससे किसी को कष्ट पहुंचे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments