Monday, September 25, 2023
HomeNational Newsदातों के साथ-साथ घर में रखी इन चीजों को भी चमकाएगा टूथपेस्ट...

दातों के साथ-साथ घर में रखी इन चीजों को भी चमकाएगा टूथपेस्ट…

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। दातों को साफ़ करने के लिए आप टूथपेस्ट का उपयोग करते होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि टूथपेस्ट से घर में रखे कई सामानों को भी आसानी से साफ किया जा सकता है।

10 10

जी हां, टूथपेस्ट में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जिसे जिद्दी दाग-धब्बों को साफ़ किया जा सकता है। तो आइये जानते हैं टूथपेस्ट से किस तरह के दाग-धब्बों को साफ़ कर सकते है।

दीवार पर लगे दाग

06 10

घर में दीवार पर लोग महंगा पेंट करवाते हैं और छोटे बच्चे नासमझी में पेन-पेंसिल से लिख देते हैं। इन दागों को आप टूथपेस्ट की मदद से आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए आप हाथ में थोड़ा सा टूथपेस्ट लेकर दाग वाली जगह पर हल्के-हल्के से रगड़ें। ऐसा करने से थोड़ी देर में दाग अपने आप साफ हो जाएंगे।

प्रेस पर जलने के निशान को करें साफ

कई बार कपड़ों में प्रेस करने के दौरान उस पर जलने के निशान लग जाते हैं। अधिकतर लोग इसको साफ करने के लिए स्क्रब या चाकू का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आप इसको अच्छे से साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।

05 11

इससे यह आसानी से नए जैसे चमकने लगेगा। प्रेस को साफ करने के लिए प्रेस की प्लेट पर 5-10 मिनट के लिए पेस्ट लगाकर उसे ऐसे ही छोड़ दें। फिर थोड़ी देर बाद उसे टिश्यू से साफ कर लें।

सिंक चमकाने में करें उपयोग

07 8

अक्सर ब्रश करने के दौरान हम सभी से सिंक में टूथपेस्ट गिर जाता है। ऐसे में इसको ऐसे ही बहाने के बजाय किसी पुराने ब्रश से इसे पूरे सिंक में फैलाकर अच्छे से धो लें। इस तरीके से आपका सिंक नए की तरह चमकने लगेगा। साथ ही सिंक की गंदगी और बदबू भी दूर हो जाएगी।

तांबे के बर्तन पर लगे दाग करें साफ

आप टूथपेस्ट की मदद से तांबे के बर्तनों में पानी के पड़ने से लगे दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए तांबे के बर्तन पर ब्रश की मदद से कुछ देर के लिए टूथपेस्ट को रगड़ने के बाद ऐसे ही छोड़ दें।

08 7

इसके कुछ देर बाद साफ कपड़े की मदद से बर्तन को रगड़ते हुए साफ कर लें। फिर हल्के गुनगुने पानी से बर्तन को धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments