Saturday, June 22, 2024
- Advertisement -
HomeEntertainment NewsBollywood Newsबदसूरत कहकर ट्रोल करने पर प्रभावित होती है 'अनन्या पांडे'!

बदसूरत कहकर ट्रोल करने पर प्रभावित होती है ‘अनन्या पांडे’!

- Advertisement -
  • ‘करण जौहर’ के शो में आई ‘अनन्या पांडे’ ने जाहिर किया अपना दुख, ट्रॉलिंग से होती है प्रभावित
  • मां, बाप और बहन के ट्रोल पर दुखी होती है ‘अनन्या पांडे’, नही छुपा पाती अपना रिएक्शन

डिजिटल फीचर डेस्क।

‘करण जौहर’ के शो ‘कॉफी विद करण 7’ के चौथे एपिसोड मैं आए फिल्म ‘लाइगर’ के एक्टर ‘विजय देवरकोंडा’ और उनकी को स्टार ‘अनन्या पांडे’ ने शो में काफी एंटरटेन किया। करण जोहर ने अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा के रिलेशनशिप स्टेटस के उपर भी खुलासे किए। इसके अलावा करण जौहर ने अनन्या पांडे और विजय के संग नेपोटिज्म को लेकर भी बातें की, इस दौरान दौरान एक्ट्रेस ने बताया जब से उन्होंने इंडस्ट्री में अपना कदम रखा है, तब से चंकी पांडे की बेटी होने के लिए उन्हें लोगों ने हमेशा ट्रोल किया है।

15

‘कॉफी विद करण 7 में अनन्या पांडे ने यह भी स्वीकार किया कि ट्रोलिंग उन्हें कितना प्रभावित करती है। एक्ट्रेस ने कहा, “हां बेशक, यह मुझ पर भारी पड़ता है। मैं यहां बैठकर यह दिखावा नहीं कर सकती कि मैं खुश हूं और मैं बहुत स्ट्रांग हूं और मैं हर चीज से डील कर सकती हूं। क्योंकि मुझे लगता है कि 19 साल की उम्र में जब आपको लगातार कहा जाता है कि आप बदसूरत हैं या आप फ्लैट हैं या फिर मेरे पेरेंट्स और बहन का अपमान किया जाता है, यह मेरे लिए थोड़ा-सा डरावना होता है। मैं ऐसा सोचकर कभी-कभी उदास हो जाती हूं और सोचती हूं कि मैंने ऐसा क्या गलत किया है।”

17

अनन्या पांडे ने आगे कहा, “क्योंकि मैं दयालु और अच्छा इंसान बनने की कोशिश करती हूं, मैं बहुत मेहनत करती हूं। मैं अपने काम के प्रति काफी ईमानदार भी हूं। मुझे एक्टिंग बहुत पसंद है। जहां तक मुझे याद है मैं हमेशा से ही एक एक्टर बनना चाहती थी। कभी-कभी मैं सोचती हूं कि मैं केवल एक लड़की हूं, जो अपना काम करने की कोशिश कर रही है। मुझे नहीं पता कि मैंने लोगों को चोट पहुंचाने या फिर ठेस पहुंचाने के लिए क्या गलत किया है। लेकिन मैं समझ सकती हूं कि लोग कहां से आ रहे हैं और यह ठीक है।”

करण जौहर ने अपने शो मैं इस बार बॉलीवुड और साउथ के सुपरस्टार को बुलाकर शो मैं चार चांद लगा दिए है। जिससे शो को पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments