Wednesday, September 18, 2024
- Advertisement -

उमेश पाल मर्डर केस में एक और एनकाउंटर, माफिया अतीक गैंग का है आरोपी

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: प्रयागराज उमेश पाल मर्डर केस में इनामी आरोपी शूटर अरबाज के फूफा और माफिया अतीक अहमद गैंग के सहयोगी वहीद अहमद को बांदा जिले की पुलिस टीम ने एक मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी वहीद अहमद के पैर में गोली लगी है। पुलिस टीम ने आरोपी को गंभीर अवस्था में अस्पताल भर्ती करा दिया है।

बता दें कि यूपी के बांदा जिले के एक व्यापारी से एक लाख रूपए की रंगदारी मांगने के केस में फरार चल रहे वहीद अहमद पर पुलिस ने 50 हजार रूपए का इनाम घोषित कर रखा था। जिले के मटौंध थानाक्षेत्र के त्रिवेणी गांव में बाईपास के पास एसओजी और थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शहर के मर्दननाका निवासी वहीद अहमद को गिरफ्तार कर लिया है।

मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। उसके पास से 315 बोर तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपी वहीद अहमद ने पुलिस पर फायर किया, जिसकी जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी। आरोपी मध्य प्रदेश सीमा में घुसने की फिराक में था।

आरोपी पर था 50 हजार का इनाम

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी वहीद अहमद पर कई केस दर्ज हैं। हाल ही में छह मार्च को व्यापारी व कालवनगंज निवासी श्याम गुप्ता ने एक लाख रुपये रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। 50 हजार रुपये इनाम घोषित था।

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल था वहीद अहमद

एसपी के मुताबिक आरोपी वहीद अहमद प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल और पुलिस मुठभेड़ में मारे गए शूटर अरबाज का फूफा है। अतीक अहमद गैंग का सहयोगी रहा है। कुछ साल पूर्व बांदा जेल में बंद रहे गुड्डू मुस्लिम का भी सहयोग करता था। उससे जेल मिलने जाता था और सुविधाएं मुहैया कराता था।

खोज रहीं पुलिस टीमें

एसपी अभिनंदन का कहना है कि माफिया अतीक अहमद गैंग का सहयोग करने में जो भी जुड़े हैं। उन पर पुलिस काम कर रही है। एसओजी समेत पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। परोक्ष और अपरोक्ष रूप से जो भी गैंग का सहयोगी है। उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इनामी वहीद अहमद की गिरफ्तारी इसी क्रम में हुई है।

वहीद अहमद के साथी को पुलिस भेज चुकी जेल

मुठभेड़ में गिरफ्तार वहीद अहमद के एक साथी को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। इस पर भी अतीक अहमद गैंग का सहयोग करने के आरोप थे। पुलिस व प्रशासन द्वारा घर पर बुल्डोजर भी चलाया गया था। एसपी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व अलीगंज निवासी रफीकुस्समद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पैर में गोली लगने की 6वां केस

पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने का छठवां मामला है। इसके पूर्व भी कई शातिरों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल चुकी है। इनमें बबेरू में हुई दोहरी हत्या के मुख्य आरोपी समेत कई डकैती, शातिर चोर भी शामिल रहे। पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल वहीद छठवां इनामी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

चालीस वर्ष के बाद भी रहें चुस्त-दुरूस्त

अशोक कुमार श्रीवास्तव प्रकृति की अनुपम देन इस मनुष्य जीवन...

हार और जीवन

एक बार एक व्यक्ति को एक वयस्क हाथी दिखा,...

रेप की घटनाओं से दहला देश

वैसे तो देशभर में रेप की घटनाएं हर जगह...

महंगाई का विसर्जन कब होगा?

इस समय देश में त्योहारों का सीजन चल रहा...
spot_imgspot_img