Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकारतूस की तलाश में शस्त्र विक्रेता से पूछताछ

कारतूस की तलाश में शस्त्र विक्रेता से पूछताछ

- Advertisement -
  • टूंडला पुलिस ने शादाब से पकड़े थे 700 कारतूस

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जीआरपी टूंडला ने जिन दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से 700 कारतूस बरामद किये थे उस संबंध में अमरोहा की पुलिस ने पीएल शर्मा रोड स्थित एक शस्त्र विक्रेता से पूछताछ कर तमाम दस्तावेज देखे। चार दिन पहले जीआरपी टूंडला दो शादाब और फैजान को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 700 कारतूस बरामद हुए थे। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने भी पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ की और मामले की तह तक जाने का प्रयास किया।

15 23

दोनों युवक सगे भाइयोें से पूछताछ की गई तो पता चला था कि कारतूस अमरोहा से मुजफ्फरपुर ले जाए जा रहे थे। दोनों ने बताया कि कारतूस अमरोहा जिले के कस्बा हसनपुर से लाकर बिहार के मुजफ्फरपुर में सप्लाई करते थे। बरामद कारतूस 315 और 32 बोर के हैं। मंगलवार को एएसपी कैंट, इंस्पेक्टर लालकुर्ती और अमरोहा पुलिस ने इस बोर के कारतूसों के संबंध में पीएल शर्मा रोड स्थित भारत गन हाउस के मालिक पुनीत त्यागी से पूछताछ की और कारतूसों की बिक्री के संबंध में तमाम दस्तावेज आदि देखे।

17 22

पुलिस अधिकारी काफी देर तक दुकान पर रहे और गहनता से जानकारी लेते रहे। अमरोहा पुलिस ने बताया कि वहां हरदयाल एंड संस में इस बोर के कारतूसों की बिक्री पता चली थी। दरअसल, पुलिस अमरोहा के आसपास के जनपदों की शस्त्र की दुकानों में जाकर पूछताछ कर रही है ताकि पता चल सके शादाब के पास जो 700 कारतूस आये हैं उनकी चेन कहां से जुड़ी हुई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments