- मुनव्वर मंसूरी रायफल क्लब लिलौन में प्रतियोगिता शुरू
जनवाणी संवाददाता |
शामली: मुनव्वर मंसूरी रायफल क्लब लिलौन में तीन दिवसीय शहीद नायक प्रकाश सिंह और शहीद नायक नवाब सिंह मैमोरियल शूटिंग चैम्पियनशिप का शुभारंभ किया गया। जिसमें यूपी और हरियाणा और आर्मी के निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया।
रविवार को मुनव्वर मंसूरी रायफल क्लब लिलौन में शुरू हुई तीन दिवसीय शूटिंग चैम्पियनशिप का उद्घाटन पूर्व आईजी विजय गर्ग और डाक्टर खुर्शीद अनवर ने फीता काटकर किया। पहले दिन यूपी-हरियाणा और आर्मी के शूटरों ने प्रतिभाग किया। एयर पिस्टल आईएसएसएफ व्यक्तिगत सीनियर स्पर्धा में आर्मी बिजी सैंटर पुणे से अंकुर मलिक बढ़त बनाए हुए है। मेरठ वास स्पोर्ट्स के एयर पिस्टल एनआर स्पर्धा में अर्पण राठी बढ़त बनाए हुए है। मुजफ्फरनगर के शूटर्स वर्ल्ड रेंज के पिस्टल वुमन शूटर एनआर स्पर्धा में इशिका चौधरी बढ़त बनाए हुए है। आईएसएसएफ व्यक्तिगत वुमन स्पर्धा में अवंतिका चौधरी और श्रुति बालियान बढ़त बनाए हुए है।
मेरठ कैलाश प्रकाश स्टेडियम की एनआर एयर पिस्टल सीनियर वर्ग में रवि कुमार, आशीष सिंह बढ़त बनाए हुए है। एयर रायफल पीप साइट एनआर स्पर्धा में मुनव्वर मंसूरी रायफल क्लब के देवराज सिंह बढ़त बनाए हुए है। अंडर 10 पिस्टल स्पर्धा में मंसूरी क्लब के अभय तोमर बढ़त बनाए हुए है। क्लब रेफरी नदीम मंसूरी,आरिश चौधरी व अवनीश मलिक रहे।
इस मौके पर क्लब अध्यक्ष मुनव्वर मंसूरी, कोच विवेक शर्मा, कोच मुकेश चौधरी, कोच मनीष बालियान, कोच अप्सरा चौधरी, कोच दीपक कुमार, कोच परवेज खान आदि मौजूद रहे।