Tuesday, March 19, 2024
HomeEntertainment NewsBollywood Newsमहाभारत में शकुनि मामा का रोल निभाने वाले कलाकार गुफी पेंटल का...

महाभारत में शकुनि मामा का रोल निभाने वाले कलाकार गुफी पेंटल का निधन

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका ​हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज सोमवार को टीवी जगत से दुखद खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, बी.आर. चोपड़ा के टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में शकुनि मामा का रोल निभाने वाले एक्टर गुफी पेंटल का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने आज सुबह 9 बजे आखिरी सांस ली है। दरअसल, वह पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और आईसीयू में रहे। वहां डॉक्टर लगातार निगरानी कर रहे थे। बता दें कि, हार्ट फेल होने के कारण उनकी मौत हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, एक्टर पेंटल काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और मुंबई अधेंरी स्थित एक अस्पताल में भर्ती थे। गुफी पेंटल के निधन की पुष्टि उनके भतीजे हितेन पेंटल ने की। बताया जा रहा है कि, उनका अंतिम संस्कार 5 जून को शाम 4 बजे किया जाएगा।

इस वजह से हुए मशहूर

एक्टर गुफी पेंटल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी, लेकिन उन्हें पहचान ‘महाभारत’ के शकुनि मामा के रोल से मिली थी। गुफी पेंटल ने 80 के दशक में कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया था। उनका आखिरी टीवी शो ‘जय कन्हैया लाल की’ था।

गुफी पेंटल जिन टीवी शोज में नजर आए, उनमें ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’, ‘मिसेज कौशिक की पांच बहुएं’, ‘कर्ण संगिनी’ और ‘कर्म फल दाता शनि’ जैसे नाम शामिल हैं। वहीं फिल्मों में गुफी पेंटल ने ‘सुहाग’, ‘दिल्लगी’, ‘देस परदेस’ और ‘दावा’ जैसे प्रोजेक्ट्स में यादगार किरदार निभाए थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments