Tuesday, March 19, 2024
HomeDelhi NCRअरविंद केजरीवाल ने किया किसानों के लिए बड़ा एलान

अरविंद केजरीवाल ने किया किसानों के लिए बड़ा एलान

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने बारिश से फसल की बर्बादी पर मुआवजे को लेकर बड़ा एलान किया है। प्रति हेक्टेयर 50 हजार के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली में सबसे ज्यादा मुआवजा देने का फैसला किया गया है। इस फैसले के बाद किसानों को मुआवजे का भुगतान किया जाएगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा- आदेश जारी कर दिया गया है कि जिन जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं, उनको पचास हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा- “मैंने आर्डर कर दिए हैं, सभी एसडीएम और डीएम पैमाइश कर रहे हैं। कहां-कहां फसलें बर्बाद हुई हैं इस पर काम चालू हो गया है।

मुझे उम्मीद है कि दो हफ्ते के अंदर हम सारी पैमाइश और सर्वे पूरा कर लेंगे और उसके बाद डेढ़ महीने के अंदर आपका मुआवजा आपके एकाउंट में पहुंच जाएगा।”

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments