Sunday, November 16, 2025
- Advertisement -

Asia Cup 2022: हॉन्गकॉन्ग को हराया, 40 रनों से जीती टीम इंडिया, सुपर-4 में पहुंची

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी के दमपर भारत ने हॉन्गकॉन्ग को हराकर एशिया कप के सुपर-4 में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 का बड़ा स्कोर बनाया था, जवाब में हॉन्गकॉन्ग इस टारगेट से काफी दूर ही रही। भारत ने इस मैच में 40 रनों से जीत दर्ज की है।

इस जीत के साथ भारत की सुपर-4 में जगह पक्की हुई और वह सुपर-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी है। अफगानिस्तान पहले ही यहां पहुंच गई है, ऐसे में अब तय है कि भारतीय टीम अपनी ग्रुप में नंबर-1 पर रहेगी। अब हर किसी की नज़र 2 सितंबर को पाकिस्तान-हॉन्गकॉन्ग के मैच पर होगी, क्योंकि पाकिस्तान अगर वहां जीतती है तब वह भी सुपर-4 में पहुंच जाएगी। ऐसे में 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला तय माना जाएगा। शेड्यूल के अनुसार, 4 सितंबर को ग्रुप-ए में पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमों का मैच होगा।

भारत- 192/2
हॉन्गकॉन्ग- 152/5

बाबर हयात ने बनाए सबसे ज्यादा रन

हॉन्गकॉन्ग की टीम 20 ओवर में 152 रन ही बना पाई और उसने अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। भारत की तरफ से भुवनेश्वर, आवेश, रवींद्र जडेजा और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिया। जबकि रवींद्र जडेजा ने एक रनआउट भी किया। अगर हॉन्गकॉन्ग की बात करें तो बाबर हयात ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए, जबकि किंचित सिंह ने 30 रन बनाए। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

टीम इंडिया की इस मैच में धीमी शुरुआत हुई, कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल कोई कमाल करने में नाकाम रहे। रोहित शर्मा 13 बॉल में 21 रन बनाकर आउट हुए, जबकि केएल राहुल ने 39 बॉल में 36 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए असली खुशखबरी तब आई जब विराट कोहली अपने रंग में लौटे।  विराट कोहली ने 44 बॉल में 59 रनों की पारी खेली। एक ब्रेक के बाद वापसी करने वाले विराट कोहली को रंग में देखकर फैन्स भी काफी खुश हुए।

हालांकि, इस पारी में टीम इंडिया के स्टार सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने 26 बॉल में 68 रनों की पारी खेली और पूरा मैच ही पलट दिया, जो भारतीय टीम धीमी बैटिंग से जूझ रही थी, सूर्यकुमार यादव ने वहां पूरी जान फूंक दी। सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में 6 चौके, 6 छक्के लगाए। इसी पारी के दम पर भारतीय टीम 20 ओवर में 192 रन बना पाई।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आल राउंडर अभिनेता हैं अजय देवगन

सुभाष शिरढोनकर एक से बढकर एक अनेक एक्शन फिल्मों के...

एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं रजनीकांत?

पिछले कुछ समय से फिल्म इंडस्ट्री से खबरें आ...

नो एंट्री 2 के लिए वरुण धवन को मनाने की कोशिश

'नो एंट्री 2' में बोनी कपूर के बेटे अर्जुन...

जया बच्चन को फिर आया गुस्सा

जया बच्चन एक बार फिर मीडिया के साथ अपने...

दुष्ट संग नहीं देहि विधाता

रामचरितमानस में तुलसीदास जी स्पष्ट रूप से कह गये...
spot_imgspot_img