Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorअटेवा पेंशन मंच ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

अटेवा पेंशन मंच ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

- Advertisement -
  • अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा और पुरानी पेंशन मिले

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों को श्रृद्धांजलि देने के लिए अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार, महिला विंग की जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री करतार सिंह के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा एवं शांति मार्च किया गया।

शांति मार्च से पहले श्रद्धांजलि सभ का आयोजन किया गया तथा मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर प्रदेश मंत्री श्रवण कुशवाहा ने शहीद सैनिकों को श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि अर्धसैनिक बल जो कि देश की आंतरिक सुरक्षा में तैनात हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर कठिन सेवाएं दे रहे हैं। वे उपेक्षा के शिकार हैं सरकार उन्हें शहीद कहकर संबोधित करती है, किन्तु शहीद का कानूनी दर्जा नहीं देती।

यह कितना दुखद है कि संसद और सांसदों की सुरक्षा करते हुए जिन अर्धसैनिक बलों ने अपनी शहादत दे दी उसी संसद ने कानून बनाकर उनकी पेंशन छीन ली। उत्तर प्रदेश कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि सरकार को एनपीएस व्यवस्था को बंद कर पुरानी पेंशन बहाल करनी होगी। जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि सरकार द्वारा पैरामिलेट्री फोर्स के सैनिकों को पुरानी पेंशन न देना खेद जनक है।

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार रवि ने कहा पुरानी पेंशन राष्टÑ एवं सैनिकों व कार्मिकों के हितकारी हैं, जिसे सरकार को बहाल करना होगा। शहीद स्तम्भ के पास शहर के प्रमुख मार्गों से शांति मार्च निकाला गया। संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन राष्ट, सैनिकों व कार्मिकों के हितकारी हैं, जिसे सरकार को बहाल करना होगा।

कार्यक्रम में अधीनस्थ कृषि सेवा संघ प्रांतीय संरक्षक योगेंद्र पाल सिंह, योगी प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुधाकर मंत्री, जेपी गहलोत, बेसिक शिक्षक परिवार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष यदि मलिक, प्रदेश उपाध्यक्ष रुपेश राजपूत, कलेक्ट्रेट संघ कामनी दिवाकर, जिला मंत्री बिना रानी, शीतल, कौशल, रीवा सिंह, रुचिता, पूनम चौधरी, बबीता रानी, गीता, रवीश कुमार, सुभाष राजपूत, कुलवीर चौधरी, भूपेंद्र चौधरी, सुधीर राजपूत, उदय प्रताप, अमित त्यागी, अंकित कुमार, संजय सिंह, अनुज, खूब सिंह, विक्रांत जगमोहन, कृष्ण कुमार, मोहित त्यागी, अनुराग सिंह व अमरीश कुमार आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments