Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBijnorमुख्यमंत्री आरोग्य मेले का सभी जरूरतमंद लाभ लें: डीएम

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का सभी जरूरतमंद लाभ लें: डीएम

- Advertisement -
  • स्वास्थ्य के प्रति सभी को जागरूक होने की आवश्यकता बताई
  • नजीबाबाद पीएचसी में 153 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नजीबाबाद पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का उद्घाटन करते हुए डीएम रमाकांत पांडेय ने कहा कि देश के सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग व जागरूक रहने का आह्वान किया और मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का लाभ लेने को कहा। इस मौके पर उन्होंने मेले में व्यवस्थाएं देखी और स्टाफ से जानकारी ली।

रविवार को पीएचसी में लगे इस आरोग्य मेले में मुख्य अतिथि डीएम रमाकांत पांडेय ने कहा कि यह मुख्यमंत्री आरोग्य मेला पूरे उत्तर प्रदेश में प्रत्येक रविवार को पीएचसी में लगता है ताकि लोगों को रविवार को स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। इस मेले में सभी चिकित्सक यहां एक ही जगह मिलते हैं और आसानी से मरीज लाभ ले सकते हैं। सीएमओ डा. विजय कुमार यादव ने कहा कि स्वास्थ्य मेलों के माध्यम से आम जनता को बहुत लाभ मिला है और वहीं गर्भवती महिलाओं के प्रति परिवारों में उनके व शिशु के प्रति आहार देने, पोषण करने के प्रति भी जागरूकता आई है।

11 16

डीएम, सीएमओ व एसीएमओ डा. पीआर नायर ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. फैज हैदर के साथ मेले में आए मरीजों से बात की और उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली तथा साथ ही उनके पोषण व मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में भी जाना।

मेले में विजन कॉलेज नजीबाबाद और डीएमआर कॉलेज भागूवाला छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा। मेले में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण, कोविड जांच की गई वहीं लगभग 153 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मेले के दौरान डा. फैज हैदर, डॉक्टर कोनेन अली, डा. रविन्द्र, डा. पूनम सोनी, एलटी विजय कुमार, फार्मासिस्ट अनिल कौशिक, अभिषेक त्यागी, विशाल कुमार, आकिब इरशाद, मुकेश, सुहेल, अफाक, गुलिस्ता, डीएमआर कॉलेज से लव कुश, अमित सिंह, अभिषेक कुमार, भानु प्रताप, सोनू कुमार, पंकज, अजीत सिंह, विजन कॉलेज से आलिया जबी, सूफिया, गुलनाज, रिजवा अली, तनुप्रिया आदि फार्मेसी की छात्राएं रही।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments