Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliबैनाम के नाम पर 23 लाख हड़पने के आरोपी के घर कुर्की...

बैनाम के नाम पर 23 लाख हड़पने के आरोपी के घर कुर्की नोटिस चस्पा

- Advertisement -
  • गंगोह के गांव दौलतपुर में पुलिस ने आरोपी के घर कराई मुनादी

जनवाणी संवाददाता  |

कैराना:  कैराना कोतवाली के एसएसआई राधेश्याम ने बताया कि 2020 में दिल्ली निवासी अखलाक ने गोगवान में जमीन खरीदने के लिए एग्रीमेंट के तौर पर 23 लाख रुपए गोगवान निवासी कौशर व गंगोह क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी अमजद को दिए थे।

बाद में आरोपियों ने न ही बैनामा किया और धमकी देते हुए बाकी रुपयों की मांग करने लगे। जिस पर अखलाक निवासी दिल्ली की तहरीर पर आईपीसी की धारा 386, 420 व 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

मामले में पुलिस ने पूर्व में कौशर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था जबकि अमजद निवासी गांव दौलतपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर फरार चल रहा था।

अदालत से आदेश प्राप्त करने के बाद बुधवार को पुलिस ने गांव दौलतपुर पहुंचकर आरोपी अमजद के घर पर धारा 82 के तहत कुर्की उदघोषणा का नोटिस चस्पा करने के साथ ही गांव में मुनादी कराई।

आरोपी के अदालत में हाजिर नही होने पर पुलिस जल्द ही आरोपी के घर कुर्की की कार्रवाई करेगी|

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments