Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurहाजी की दो अरब से ज्यादा की संपत्ति की कुर्की शुरू

हाजी की दो अरब से ज्यादा की संपत्ति की कुर्की शुरू

- Advertisement -
  • खनन माफिया हाजी इकबाल का आवास सील, पुलिस प्रशासन की टीम ने मुनादी कर चस्पा किया नोटिस

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: खनन माफिया हाजी इकबाल की सारी हेकड़ी निकल चुकी है। बुधवार को हाजी इकबाल, उसके भाई महमूद अली और पुत्रों समेत हाजी के करीबियों की लगभग 203 करोड़ की चल-अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। मिर्जापुर पोल में बाकयदा मुनादी करा कर हाजी के आवास को भी पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में सील कर दिया गया। सााथ ही हाजी इकबाल की गिरफ्तारी पर डीआईजी ने पचास हजार का इनाम भी घोषित किया है।

यह बताने की जरूरत नहीं कि खनन माफिया और बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल पर गैंगेस्टर एक्ट, दुष्कर्म, जमीन कब्जाने, डकैती, धोखाधड़ी, अवैध खनन, कूटरचना कर बैंक से फर्जीवाड़ा करने समेत अनेक मामले दर्ज हैं। फकत एक सप्ताह में ही हाजी इकबाल के खिलाफ थाना मिजार्पुर और बेहट में गैंगस्टर एक्ट, डकैती आदि के तीन मामले और दर्ज हुए। दुष्कर्म के एक गम्भीर मामले में हाजी वांछित है। अब उस पर पचास हजार का इनाम घोषित किया गया है। बुधवार को पुलिस-प्रशासन ने हाजी इकबाल, उसके भाई और पुत्रों के अलावा इसके गैंग के सदस्यों के नाम चिन्हित की गईं कुल 148 संपत्तियों को कुर्क कर जब्त करने की कार्रवाई शुरू की। इसके लिए बाकायदा एनाउंटमेंट किया गया। हाजी के आवास पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। कभी हाजी के करीबी रहे और अब सत्ताधारी पार्टी में शामिल हुए एक और शख्स पर भी शिकंजा कस उठा है। मुकदमा अपराध संख्या में इसका और पार्टनर नसीम का भी नाम आया है।इसी तरह हाजी के एक और करीबी का भी नाम और अपराध संख्या सामने आई है।

इस मामले में फरार है हाजी इकबाल

गत 21 जून को एक नाबालिग लड़की ने महिला थाने में हाजी इकबाल, उनके भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली, बहनोई दिलशाद व बेटों जावेद, अलीशान,अफजाल के खिलाफ मारपीट कर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पूर्व एमएलसी महमूद अली व हाजी इकबाल के बेटे जावेद, अफजाल, आलीशान जेल में हैं । पुलिस प्रशासन ने वांछित चल रहे हाजी इकबाल एवं उनके बहनोई दिलशाद पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है। बुधवार को सीओ मुनीश चंद्र, थाना मिजार्पुर प्रभारी एच एन सिंह, कोतवाली बेहट प्रभारी बृजेश पांडेय, महिला थाना प्रभारी मोनिका चौहान ने गांव में मुनादी व एनाउंसमेंट कराने के बाद हाजी इकबाल एवं उनके बहनोई के आवास पर 82 की कार्रवाई की।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments