- कस्बा झिंझाना में चोरों ने एटीएम की वायरिंग भी काटी
जनवाणी संवाददाता |
झिंझाना। कस्बे में एक निजी कंपनी के एटीएम में रात्रि में चोरों ने चोरी का प्रयास किया। एटीएम की स्क्रीन तोड़कर उसकी वायरिंग काट दी। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करते हुए वहां लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ले ली है।
झिंझाना कस्बे के बस स्टैंड पर इंडिया वन कंपनी का एटीएम लगा हुआ है। मंगलवार की रात्रि में किसी समय चोर अंदर घुस गए और एटीएम की स्क्रीन तोड़कर उसकी वायरिंग काट दी। चोरों ने मशीन को चोरी करने का प्रयास किया लेकिन वह मशीन को नहीं ले जा सके और न ही उसमें से केश निकाल पाए।
बुधवार की सुबह को जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी हुई तो पुलिस बल वहां पहुंचा और छानबीन की। बताते चलें कि सोमवार की रात्रि में भी चोरों ने इस एटीएम से दस कदम की दूरी पर भगवती कम्प्यूटर सैंटर का शटर उखाड़कर वहां से लाखो रुपये के लेपटॉप व एलईडी चोरी कर ली थी।
कार्यवाहक थाना प्रभारी तूफान सिंह भाटी ने बताया बस स्टैंड पर एटीएम के साथ छेड़छाड़ कर उसकी स्क्रीन को तोड़ा गया है। एटीएम की सीसीटीवी फुटेज निकाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।