जनवाणी ब्यूरो |
रुड़की: मेयर गौरव गोयल, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट द्वारा दैनिक रूप से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देशानुसार नगर निगम रुड़की के सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार के नेतृत्व में डेंगू हंटर्स टीम द्वारा कृष्णा नगर, सुभाष नगर मे डेंगू का लारवा ढूंढा गया साथ ही डेंगू जागरूकता अभियान भी चलाया गया।
डेंगू हंटर टीम द्वारा पूरे वार्ड का निरीक्षण किया गया से व डेंगू का लारवा पाए जाने पर उसको नष्ट किया गया। डेंगू हंटर्स टीम को निगम के पार्षदों का सहयोग मिला व प्रत्येक घर में जाकर डेंगू से बचाव के तरीके समझाए गए,जैसे कि कूलर में पानी को साप्ताहिक रूप से बदलें, टायर्स में पानी को एकत्र ना होने दें, बिल्डिंगों की छतों पर पानी एकत्र ना होने दे, गमलों का पानी साप्ताहिक तौर पर बदलने आदि।
डेंगू से बचने का एकमात्र उपाय सतर्कता है।सतर्क रहें,आसपास पानी को एकत्र ना होने दें और अपने व अपने परिवार की रक्षा डेंगू से करें। नगर निगम की टीम में सूर्या मोहन, रजत, अभिनव, कपिल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
आवास विकास में मिला डेंगू का एक मरीज
शहर और आसपास क्षेत्र में कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही आवास विकास क्षेत्र में डेंगू का एक मरीज और मिला है। रुड़की और उसके आसपास के क्षेत्र में कोरोना के मरीजों की संख्या में गिरावट अवश्य आई है, लेकिन फिर भी कोरोना के मरीज लगातार मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को कोरोना के दस नए मरीज मिले हैं। जिसमें मिलिट्री हॉस्पिटल, गीतांजलि विहार, शेखपुरी, बंदा खेड़ी के अतिरिक्त लक्सर, नारसन और धनौरी में भी कोरोना के मरीज मिले हैं। सिविल अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार आवास विकास क्षेत्र में डेंगू का भी एक मरीज मिला है। पैथोलॉजी प्रभारी डॉ. रितू खेतान ने बताया कि रैपिड जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है। लेकिन एलाइजा रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।