Friday, December 6, 2024
- Advertisement -

सड़क सुरक्षा और जल संरक्षण पर निकाली जागरूकता रैली

  • रॉक गोल्ड एकेडमी के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: रॉक गोल्ड एकेडमी से छात्र-छात्राओं ने सामाजिक जागरूकता अभियान के अंतर्गत कोविड-19, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सड़क सुरक्षा व जल है तो कल विषय पर जागरूकता रैली निकाली गई। विद्यार्थियों ने गांव पहुंचकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते ग्रामीणों को जागरूक किया।

सोमवार को रॉक गोल्ड एकेडमी में सामाजिक जारूकता अभियान के अंतर्गत विद्यालय के चार सदन रमन, चाणक्य, टैगोर और टैरेसा द्वारा वर्तमान की सबसे बड़ी समस्याओं कोविड-19, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सड़क सुरक्षा और जल है तो कल है आदि विषय पर मनमोहक चलचित्रण प्रस्तुत किए।

विद्यार्थीयो ने साबित कर दिया कि सामाजिक समस्याओं से समाज को जागरूक करने के लिए शब्दों की तलवार की आवश्यकता नहीं है, अपने भावो व विचारों को कलाकृतियां द्वारा भी समझाया जा सकता है। यदि युवा पीढ़ी को मौका दिया जाए तो वह अपनी सूझ-बूझ व भाव विचारों से उन समस्याओं को हल कर सकते है।

चलचित्रण के पश्चात ग्रामीण जनता को जल है तो कल है विषय पर नुक्कड नाटिका प्रस्तुत कर जागरूक किया तथा सड़क सुरक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं को संदेश देने के लिए विशाल साइकिल रैली निकाली और जनता को जागरूक किया।

इस दौरान प्रधानाचार्य दीप्ति जैन ने कहा कि युवा पीढ़ी अयापकों द्वारा उत्कृष्ठ मार्गदर्शन से अपने विचारों को सुचारू रूप से समाज में फैली हुई सब बुराईयों और भ्रष्टाचार को खत्म करने में सहायक होगी। उचित शिक्षण के साथ किसी भी सामाजिक संदेश को कितनी आसानी से समाज में दर्शाया जा सकता है और सामाजिक बुराईयों को दूर किया जा सकता है।

इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन सुनील गोयल व उप चेयरमैन शिखर गोयल द्वारा छात्रों को शाबासी देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

तैयारी पूरी, 10 से खुलेंगे स्कूल

सोमवार को नगर के संविलियत विद्यालय बालक जूनियर हाई स्कूल मौहल्ला बरखंडी में विद्यालय प्रबंध समिति की खुली बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के अलावा बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया। प्रधानाध्यापक नीरज गोयल ने समिति के सदस्यों और अभिभावकों को बताया कि 10 फरवरी कक्षा-6 से 8 तक के विद्यालय उप्र शासन की मंशा के अनुरूप खुल रहे हैं।

जिसको देखते हुए विद्यालय में लगातार साफ सफाई कराने के अतिरिक्त विद्यालय को सैनिटाइज भी करा दिया गया है। विद्यालय में छात्र-छात्राओं की भोतिक उपस्थिति के लिए अभिभावकों के लिए एक सहमति पत्र जारी किया गया है। जिसमें अभिभावकों द्वारा बच्चों को भेजा जाना पूर्ण रूप से स्वैच्छिक है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: कैपिटल हॉस्पिटल का लाइसेंस निलंबीत, लिफ्ट टूटने पर महिला की मौत का है मामला

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: हापुड़ रोड स्थित कैपिटल हॉस्पिटल में...

Pushpa 3: फिल्म पुष्पा 2 के बाद अब कब रिलीज होगा तीसरा भाग, यहां पढ़ें

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Baghpat News: ट्रेन की चपेट में आकर हापुड़ के युवक की मौत,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता | बागपत: खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर हाल्ट के...
spot_imgspot_img