- शामली में वृहद रोजगार मेले में पहुंचें हजारों युवक-युवतियां
- तेजेंद्र निर्वाल बोले, प्राइवेट फर्म में योग्यता का प्लेटफार्म
- रोजगार मेले में 69 कंपनियों में चयनित हुए 3640 युवा
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: उप्र के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार युवाओं को फोकस कर नौकरी देने का काम कर रही है। उन्होंने जनपद के उद्यमियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार के साथ-साथ वे भी अपने यहां प्रशिक्षित युवाओं को नौकरी देने का कार्य करें। कैबिनेट मंत्री ने जल्द की जनपद शामली में सेना की सीधी भर्ती कराए जाने का भी आश्वासन दिया है। रोजगार मेले में 3640 युवक-युवतियों का नौकरी के लिए चयन किया गया।
सोमवार को कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा नगर स्थित वीवी पीजी कालेज के मैदान पर कौशल विकास विभाग, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वृहद रोजगार मेले में आए प्रशिक्षत युवक-युवतियों को संबोधित कर रहे थे। सर्वपथम मंत्री सुरेश राणा, विधायक तेजेंद्र निर्वाल, जिलाधिकारी जसजीत कौर तथा भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें मंत्री ने कहा कि जिले के युवा जब बाहर जाकर नौकरियों के लिए आवेदन करते थे तो उनको बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नौकरियों के आवेदन को सरल करते हुए 60 से अधिक कंपनियों को इकटठा कर रोजगार मेले का आयोजन कर प्रशिक्षित नौजवानों को रोजगार देने का काम किया है।
शामली के युवाओं के कौशल की प्रशंसा करते हुए कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि यहां का युवक पुलिस भर्ती में टॉप करने वाला है। विदेशी कंपनियों को टॉप करने वाला युवक भी शामली से ही निकलकर जाता है। उन्होंने कहा कि शामली के युवाओं की जिज्ञासा को देखते हुए कुछ दिन रक्षा मंत्री से मुलाकात की थी, शीघ्र ही शामली की धरती पर सांसद प्रदीप चौधरी के साथ मिलकर सेना के लिए सीधी भर्ती करने का काम करेंगे।
कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि मोदी-योगी के यहां सबसे ज्यादा नंबर ईमानदारी के हैं। रोजगार पैदा करने का काम योगी सरकार कर रही है। आज भारत दुनिया का सबसे जवान देश है। यूपी भारत में युवाओं का प्रदेश है। इसलिए युवा शक्ति को संभालकर रखना है।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में उद्योगों की कमर टूट चुकी थी तो ऐसे में प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर योगी जी एक जिला एक उत्पाद योजना लेकर आए। इससे औद्योगिक इकाईयां फिर से खड़ी होने लगी। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे भी समूह बनाकर औद्योगिक इकाई लगा सकते हैं।
इसके लिए सरकार उनको ऋण देने का काम करेगी। मंत्री सुरेश राणा, विधायक तेजेंद्र निर्वाल और जिलाधिकारी जसजीत कौर ने 50 चयनितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में सांसद प्रदीप चौधरी के प्रतिनिधि के रूप में उनके पुत्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी जसजीत कौर, आईआईए के संरक्षक जेके जैन, अशोक बंसल, आईआईए चेयरमैन अशोक मित्तल, सचिव अनुज गर्ग, साइमा के अध्यक्ष अंकित गोयल, वेदप्रकाश आर्य, प्रविंद्र जैन, अमित जैन, अशोक जैन, सत्यप्रकाश आर्य, दिनेश धीमान, महेश धीमान, प्रवीन गर्ग, पुनित द्विवेदी, विशेष सरोहा, जयदेव मलिक आदि मौजूद रहे।
योग्यता के आधार पर आसमान छू सकते हैं: तेजेंद्र
भाजपा के सदर विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने वृहद रोजगार मेले में आए युवक-युवतियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब से केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी की सरकारें आई, तब से सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता बरती जा रही है। पूर्ववर्ती सरकारों के समय जो धांधली होती थी उसे रोकने का काम योगी सरकार कर रही है।
पहले पुलिस की नौकरी हो या अन्य नौकरी, ले देकर काम चल जाता था। सरकारी नियुक्तियों में माफिया हावी थे। क्योंकि पहले पेपर के चार सेट बनते थे जिनको माफिया आउट कर नकल कराते थे। लेकिन अब पेपर के 48 सेट तैयार होते हैं, ये पता नहीं चलता कौन से बैच में कौन सा सेट आ जाए।
विधायक ने कहा कि योगी सरकार में पैसा नहीं योग्यता के आधार पर नौकरी मिलती है। उन्होंने कहा कि योग्यता दिखाने का सबसे बेहतर प्लेटफार्म प्राइवेट फर्म है। योग्यता के आधर पर ही प्राइवेट फर्म में प्रमोशन मिलता है जबकि सरकारी नौकरी में प्रक्रिया के तहत प्रमोशन पा जाते हैं। विधायक ने कहा कि हम योग्यता के आधार पर आसमान छू कर अपनी कंपनी के मालिक बन सकते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि ईमानदारी और मूल्यों के साथ तकनीकी का समावेश कर चलें।
69 कंपनियां में चयनित हुए 3640 युवक-युवतियां
जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेले में करीब 69 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इनमें शामली जनपद की 38 कंपनियां भी शामिल रही। मेले में 6700 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। रजिस्ट्रेशन के लिए 15 जनसेवा केंद्र खोले गए थे जिन पर 1850 ने पंजीयन कराया। इस दौरान 3640 प्रशिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियाओं का चयन किया गया।
व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत प्रदेश के 18 से 35 आयु वर्ग अल्प शिक्षित युवाओं को निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्रों की सहभागिता से रोजगारपरक अल्पकालीन प्रशिक्षण दिलाकर, उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार से जोडे जाने के लिए उप्र कौशल विकास विभाग द्वारा वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी शंभूनाथ तिवारी ने बताया कि कौशल विकास के अंतर्गत अभ्यर्थियों को निजी प्रशिक्षण प्रदाता, राजकीय प्रशिक्षण प्रदाता एवं फलेक्सी प्रशिक्षण प्रदाता के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
चार साल में 9267 प्रशिक्षित कर 4912 को रोजगार
सीडीओ शंभूनाथ तिवारी के अनुसार, पिछले चार वर्षों में इस योजना के अंतर्गत 9267 युवाओं को प्रशिक्षत करके 4912 को रोजगार से जोड़ा गया है। इसके अंतर्गत अभी तक करीब 49 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में 5657 प्रशिक्षण के लिए लक्ष्य दिया गया था। जिसके अंतर्गत 12 प्रशिक्षण प्रदाताओं एवं 12 प्रशिक्षण केन्द्रों के द्वारा 2850 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षत किया गया, जो लक्ष्य के सापेक्ष 50़ 38 प्रतिशत है।